मोटो सी और मोटो सी प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इनके बारे में

मोटोरोला ने आखिरकार अपनी नई मोटो सी सीरीज़ से पर्दा उठा लिया। लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने मोटो सी और मोटो सी प्लस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।

मोटो सी और मोटो सी प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इनके बारे में
ख़ास बातें
  • मोटोरोला ने आखिरकार अपनी नई मोटो सी सीरीज़ से पर्दा उठा लिया
  • पेश करने की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग के ज़रिए दी गई
  • मोटो सी सीरीज़ के दोनों फोन बेहद ही सस्ते एंड्रॉयड हैंडसेट हैं
विज्ञापन
मोटोरोला ने आखिरकार अपनी नई मोटो सी सीरीज़ से पर्दा उठा लिया। लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने मोटो सी और मोटो सी प्लस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। दोनों ही बजट रेंज स्मार्टफोन हैं जिनका भारत में लॉन्च किया जाना तय है। मोटो सी और मोटो सी प्लस को पेश करने की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग के ज़रिए दी गई।

मोटो सी बेहद ही सस्ता हैंडसेट है, कम से कम स्पेसिफिकेशन को देखकर तो ऐसा ही लगता है। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854x480) टचस्क्रीन है। मोटोरोला ब्लॉग में जानकारी दी गई है कि इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो 1.4 माइक्रॉन पिक्सल्स, फिक्स्ड फोकस, एलईडी फ्लैश और 720 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ भी एक एलईडी फ्लैश दिया गया है।

फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। साथ में मौज़ूद है 1 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज में 8 और 16 जीबी विकल्प होगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2,350 एमएएच की बैटरी। मोटो सी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इस फोन मेटालिक चेरी, पर्ल व्हाइट, फाइन गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, कलर वेरिएंट स्थानीय मार्केट पर निर्भर करेगा। मोटोरोला ब्लॉग में जानकारी दी गई है कि 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वाले 3 जीबी मॉडल की कीमत 89 यूरो होगी। वहीं, 4जी वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 99 यूरो देना पड़ेगा।
moto c plus metallic cherry
(मोटो सी प्लस की तस्वीर)

अब बात मोटो सी प्लस की। यह दिखने में बहुत हद तक मोटो सी जैसा ही है, लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन में बड़े अंतर हैं। प्लस वेरिएंट स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, बैटरी लाइफ, रियर कैमरे, रैम और प्रोसेसर के मामले में आगे है।

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम के दो विकल्प हैं- 1 जीबी और 2 जीबी।

मोटो सी और मोटो सी प्लस सबसे बड़ा अंतर बैटरी है। मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। कलर विकल्प और अन्य फ़ीचर मोटो सी वाले ही हैं।

मोटो सी प्लस की कीमत 119 यूरो से शुरू होगी। यह 1 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है। जाहिर है कि 2 जीबी रैम वेरिएंट के ग्राहकों को और पैसे खर्चने होंगे। ब्लॉग में लिखा है कि कीमत स्थानीय मार्केट पर निर्भर करेंगी और उपलब्धता का खुलासा आने वाले दिनों में होगा।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.00 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6737एम
फ्रंट कैमरा2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा5-मेगापिक्सल
रैम1 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता2350 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन480x854 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  2. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  3. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  4. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  5. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  7. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
  8. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
  9. भारत में चीन के TikTok और Aliexpress के कमबैक की असली हकीकत यहां जानें
  10. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »