आईफोन 6 के लॉन्च के समय से ही ऐप्पल के 4 इंच वाले आईफोन को लेकर खबरें छाई हुई हैं। ऐप्पल के इस चार इंच वाले स्मार्टफोन को आईफोन एसई भी कहा जा रहा है। इसी साल ऐप्पल द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्रो लॉन्च करने की भी उम्मीद है। इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर काफी समय से लीक और खबरें आ रही हैं।
अब ताजा लीक और खबरों से इशारा मिलता है कि
21 मार्च को लॉन्च होने वाले 4 इंच स्क्रीन से लैस
आईफोन एसई से हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। एक दूसरी लीक तस्वीर के मुताबिक, कथित आईफोन 7 प्रो में डुअल रियर कैमरा और नए डिजाइन वाला एंटीना होने का दावा किया गया है। इससे पहले भी आईफोन 7 प्रो के एंटीना और कैमरे को लेकर खबरें आ चुकी हैं।
अगले हफ्ते ही ऐप्पल इवेंट आयोजित होना है इसलिए सबसे पहले बात सुर्खियों में छाए आईफोन एसई की। 4 इंच वाले इस हैंडसेट के 21 मार्च को लॉन्च होने की खबरें जोरों पर हैं। इस फोन के अब 4के रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आने का दावा किया जा रहा है। एक टिप्सटर के
मुताबिक, कूपरटिनो आधारित कंपनी ऐप्पल द्वारा आने वाले एक प्रमोशनल वीडियो में इस फोन के 4के रिजॉल्यूशन के साथ आने की बात कही गई है।
टिप्सटर ने आगे बताया कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं है कि ऐप्पल इस प्रमोशनल वीडियो को कब जारी करेगी। टिप्सटर के सूत्र के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों को इस वीडियो को पिछले हफ्ते न्यू यॉर्क में फिल्माते देखा गया। कथित हैंडसेट एसई को लेकर हाल ही में एक
वीडियो में बताया गया था कि यह आईफोन 6 और उसके बाद आए मॉडल जैसा दिख सकता है। बहरहाल, फिलहाल 21 मार्च तक ऐप्पल द्वारा कोई भी पुष्टि करने तक ये सभी खबरें सिर्फ अफवाहे ही हैं।
अब बात आईफोन फ्लैगशिप स्माटफोन के दो मॉडल की, इन दो आईफोन को आईफोन 7 और आईफोन 7 प्रो नाम दिया गया है। इससे पहले इन स्मार्टफोन के कथित रियर पैनल और केस की तस्वीरें सामने आ चुके हैं। इन तस्वीरों में से एक फॉक्सकॉन कंपनी ने जारी की थी। फॉक्सकॉन स्मार्टफोन कंपोनेंट बनाने वाली एक बड़ी निर्माता कंपनी है।
फॉक्सकॉन द्वारा जारी तस्वीर में आईफोन 7 की बॉडी का आधा निचला हिस्सा दिखता है। इसके पैनल में एक
नए डिजाइन वाला एंटीना भी है।
दूसरी तस्वीर में आईफोन 7 प्रो के रियर पैनल का पूरा हिस्सा देखा जा सकता है। पहले आ चुकी खबरों के मुताबिक ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसमें भी रीडिजाइन किया नया एंटीना देखा जा सकता है। डुअल कैमरे एक साथ दिये गए हैं। नीचे की तरफ तीन-डॉट वाला कनेक्टर देखा जा सकता है जिसे पिछले आईपैड प्रो टैबलेट में स्मार्ट कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए दिया गया था। लेकिन इस तस्वीर में 3.5 एमएम जौक है या नहीं इसका पता नहीं चलता।