ऐप्पल ने आखिरकार 21 मार्च को लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है। पिछले काफी समय से ऐप्पल के 21 मार्च को लॉन्च इवेंट में एक छोटी स्क्रीन वाले
आईफोन और एक नया
आईपैड प्रो लॉन्च करने की खबरें छाई हुईं थीं।
लंबे समय से इन नई
ऐप्पल डिवाइस के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है, अब कंपनी ने बिना किसी जानकारी दिए सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि यह इवेंट ऐप्पल के कैलिफोर्निया के कूपरटिनो में स्थित ऐप्पल कैंपस में आयोजित किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, ऐप्पल इस लॉन्च इवेंट में एक 4 इंच वाला अपडेटेड आईफोन पेश कर सकती है। यह नया आईफोन 2013 में पेश किये गए
आईफोन 5एस की तरह ही दिखेगा और नए कंपोनेंट व तेज स्पीड वाले ए9 प्रोसेसर से लैस होगा। फिलहाल कंपनी ने
आईफोन 6एस में ए9 प्रोसेसर दिया है। इस इवेंट में ऐप्पल एक नया आईपैड भी पेश कर सकती है।
21 मार्च को होने वाला ऐप्पल लॉन्च इवेंट सितंबर 2015 के बाद हो रहा कंपनी का पहला इवेंट है। सितंबर 2015 में कंपनी ने आईफोन 6एस, आईपैड प्रो और एक नया
ऐप्पल टीवी लॉन्च किया था।
आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि पिछले एक दशक में इस साल पहली बार हमें ऐप्पल प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले 12 महीने में कंपनी के स्टॉक में 18 प्रतिशत तक की कमी आई है।