मंगलवार को एमडब्ल्यूसी 2017 में मेज़ू ने सुपर एमचार्ज टेक्नोलॉजी लॉन्च की। कंपनी का दावा है कि इससे एक स्मार्टफोन मात्र 20 मिनट में चार्ज हो जाता है। इसके अलावा दावा किया गया है कि यह अपने प्रतिद्वंदी वीओओसी और क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी से कहीं ज्यादा तेज है और इसे बार्सिलोना में प्रदर्शित किया गया।
मेज़ू के मुताबिक, सुपर एमचार्ज से एक स्मार्टफोन सिर्फ पांच मिनट में ही 30 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से फोन, आईफोन 7 प्लस की चार्जिंग तुलना में 11 गुना तक तेज चार्ज होता है। और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के फास्ट चार्जिंग फ़ीचर की तुलना में 3.6 गुना तेजी से।
एमडब्ल्यूसी में मेज़ू ने 3000 एमएएच की बैटरी वाले एक स्मार्टफोन पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया। और स्मार्टफोन सिर्फ पांच मिनट में 30 प्रतिशत, 10 मिनट में 60 प्रतिशत, 15 मिनट में 85 प्रतिशत और 20 मिनट में फुल चार्ज हो गया। कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि आने वाले स्मार्टफोन सुपर एमचार्ज तकनीक से लैस होंगे। गौर करने वाली बात है कि 3000 एमएएच की बैटरी से ज्यादा क्षमता वाले स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज होने में समय लगेगा।
मेज़ू का दावा है कि एमचार्ज टेक्नोलॉजी की अपग्रेडेड सुपर एमचार्ज पहले से ज्यादा सुरक्षित है और कम पावर खपत करती है। यह तकनीक बिजली की आधी खपत करती है। यह फोन को चार्जिंग के दौरान अधिकतम 39 डिग्री तक कूल रखता है। और फास्ट चार्जिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाता है।
पिछले साल एमडब्ल्यूसी में लॉन्च हुई ओप्पो वीओओसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से तुलना करें, तो यह 2500 एमएएच की बैटरी वाले फोन को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। बहरहाल, मेज़ू की सुपर एमचार्ज ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि यह फोन को गर्म होने से रोकती है जिससे इंटरनल कंपोनेंट की लाइफ बढ़ जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।