Meizu ने चीन में नया हैंडसेट
Meizu E3 लॉन्च कर दिया है। अपनी कीमत के हिसाब से इसमें पर्याप्त स्पेसिफिकेशन और फीचर दिए गए हैं। फोन की खासियत है इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल कैमरा सेटअप है। मेज़ू ई3 चीन में 26 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसकी डिलीवरी 31 मार्च से शुरू हो जाएगी। हैंडसेट तीन रंग वेरिएंट - शैंपेन, गोल्ड, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा।
कीमत की बात करें तो Meizu E3 की 64 जीबी वाला वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (तकरीबन 18,500 रुपये) का मिलेगा। फोन के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (20,600 रुपये) होगी। दिलचस्प बात है कि कंपनी ने
Meizu E3 J-20 नाम से फोन का लिमिटेड एडिशन भी कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत चीनी युआन 2,499 रुपये (तकरीबन 25,700 रुपये) है। यह वेरिएंट ब्लैक स्टोन रंग में आया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बाकी स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं।
Meizu E3 स्पेसिफिकेशन
Meizu E3 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर आधारित फ्लाइम ओएस 7 पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है, जिसकी जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है एड्रेनो 509 जीपीयू और 6 जीबी के रैम।
Meizu E3 के बैक में डुअल रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स362 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/1.9 है। इसमें डुअल पीडी फुल पिक्सल डुओ फोकस की सुविधा है। वहीं सेकेंड्री कैमरा 20 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स350 सेंसर है। इसमें पीडीएएफ फीचर दिया गया है। डुअल रियर कैमरे पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करते हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें एफ/2.0 अपर्चर की सुविधा है।
फोन दो स्टोरेज विकल्पों में आया है। 64 जीबी और 128 जीबी। इन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Meizu E3 में 3360 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें मौज़ूद है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस और ग्लोनास। सुपर एमबैक फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड पैनल में है। हैंडसेट का वज़न 160 ग्राम है।