एलजी ने दिसंबर में सीईएस 2017 से पहले के सीरीज़ के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने एलजी के3, के4, के8 और के10 स्मार्टफोन के 2017 वेरिएंट
पेश किए। जनवरी में, कंपनी ने दक्षिण कोरियाई बाजार में अपना एक्स300 स्मार्टफोन भी
लॉन्च किया, जोकि के8 स्मार्टफोन का ही एक वेरिएंट है। अब कंपनी ने
के10 स्मार्टफोन जैसे स्पेसिफिकेशन वाला एक्स400 स्मार्टफोन कोरियाई बाजार में लॉन्च किया है।
के10 और
एक्स400 में सबसे बड़ा फर्क है कि एक्स400 मोबाइल टीवी देखन के लिए एचडी डीएमबी सपोर्ट के साथ आता है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले एलजी एक्स400 में के10 की तरह ही 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। लेकिन के10 में दी गई 277 पीपीआई की तुलना में 294 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर है जो 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
बात करें कैमरे की तो के10 की तरह ही एलजी एक्स400 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी है।
अब स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो एलजी एक्स400 में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन का डाइमेंशन 148.7x75.3x7.8 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है।
एलजी एक्स400 में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है जो कि डिवाइस के रियर पर दिए गए कैमरा पैनल के ठीक नीचे है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,19,000 कोरियन वॉन (करीब 18,700 रुपये) है। और यह ब्लैक व गोल्ड ब्लैक कलर में मिलेगा।
एलजी नई दिल्ली में बुधवार को एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस लॉन्च इवेंट में भारत में के सीरीज़ 2017 के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है।