LG Wing स्मार्टफोन पर भारत में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह फोन इससे पहले 69,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब आप इस फोन को महज 29,999 रुपये में Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आपको इस फोन पर पूरे 40,000 रुपये की छूट प्राप्त हो रही है। जैसे कि सभी जानते हैं कि LG ने अपना मोबाइल कारोबार बंद करने का फैसला किया है। हालांकि फिलहाल कंपनी अपने मौजूदा स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है, इस साल 31 जुलाई तक कंपनी अपना पूरा बिजनेस बंद तक देगी। Flipkart एलजी विंग फोन पर 1 साल तक की वॉरंटी और पांच साल तक की सर्विस प्रदान कर रही है।
साल 2020 से LG द्वारा पेश किया गया यह दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर है। इससे पहले कंपनी ने LG G8X ThinQ स्मार्टफोन पर कुछ इस तरह का ऑफर पेश किया था।
LG Wing price in India, sale
Flipkart पर
LG Wing फोन 29,999 रुपये की छूट के साथ
लिस्ट है, जिसकी कीमत भारत में 69,990 रुपये थी। यह
कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। नई कीमत के साथ फोन की सेल 13 अप्रैल मंगलवार से शुरू होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो LG Wing फोन ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई रंग में आता है। अपने रिव्यू में हमने बताया था कि एलजी विंगल अनोखे फीचर से लैस एक अच्छा फोन है। ऐसे में यदि आप इस फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो डिस्काउंट ऑफर के साथ इसे खरीदने का एक शानदार मौका आपको मिल रहा है।
LG Wing specifications
डुअल सिम LG Wing एंड्रॉयड 10 पर आधारित Q OS पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न पैनल है। यह प्राइमरी स्क्रीन है। सेकेंडरी स्क्रीन 3.9 इंच की है। यह फुल-एचडी+ (1,080x1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल है। प्राइमरी स्क्रीन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। पिक्सल डेनसिटी 395 पीपीआई है।
एलजी विंग में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, एफ/ 1.9 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसमें हेक्सा मोशन स्टेबलाइज़र है। डुअल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के कारण LG Wing में गिंबल मोशन कैमरा फीचर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी विंग में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेंसर है, एफ/ 1.9 लेंस के साथ।
एलजी विंग की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
LG ने अपने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है। यह क्विक चार्ज 4.0+ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 169.5x74.5x10.9mm और भार 260 ग्राम है।