LG Wing भारत में आज वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, यह इवेंट सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। एलजी विंग स्मार्टफोन दक्षिण कोरियाई कंपनी LG का एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत पहला डिवाइस है, जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन मार्केट में नए यूज़ेब्लिटी कंसेप्ट को पेश करना है।
LG Wing फोन की खासियत है फोन में मौजूद डुअल स्क्रीन, जिसमें आगे की तरफ स्थित स्क्रीन 90 डिग्री में रोटेट हो जाती है। इसके अलावा कंपनी ने सॉफ्टवेयर के लिहाज से भी इस फोन में कई बदलाव पेश किए हैं, ताकि नए फॉर्म फैक्टर में यूज़र एक्सपीरियंस बेहतरीन रहे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 अक्टूबर को LG Wing को रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है। एलजी विंग LG के Explorer Project के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा, जो कि एक अलग और अनोखा एक्सीपियंस प्रदान करेगा।
लीक के अनुसार, LG Wing फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 6.8 इंच का होगा, जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले 4 इंच का हो सकता है और यह फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।