एलजी ने पिछले महीने इटली में अपने वी20 स्मार्टफोन का एक छोटा वेरिएंट क्यू8
लॉन्च किया था। और उस समय कंपनी ने हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब, कंपनी ने दक्षिण कोरिया में LG Q8 फोन को लॉन्च करने के साथ कीमत का खुलासा कर दिया है। गुरुवार को, एलजी ने 6,16,000 कोरियाई वॉन (करीब 34,950 रुपये) की कीमत में अपना क्यू8 स्मार्टफोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया। और कंपनी ने
ऐलान किया कि यह फोन कोरिया में अर्बन टाइटन और स्वीट पिंक कलर में उपलब्ध होगा।
याद दिला दें कि एलजी क्यू8 एक तरह से एलजी वी20 का मिनी वेरिएंट है जिसमें एक छोटा स्क्रीन है। नई क्यू सीरीज़ स्मार्टफोन की अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया सेकेंडरी स्क्रीन और एक रियर डुअल कैमरा सेटअप।
(स्मार्टफोन की दुनिया के वीडियो देखने के लिए गैजेट्स 360 के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें)एलजी क्यू8 में 5.2 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 554 पीपीआई है। फोन में एक 'ऑलवेज़ ऑन' सेकेंडरी डिस्प्ले है जो 160x1040 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह फोन कंपनी की एंड्रॉयड 7.0 आधारित एलजी यूएक्स 5.0 पर चलता है। याद दिला दें कि
एलजी वी20 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो पिछले साल एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ लॉन्च हुआ था।
फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। इस फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
एलजी क्यू8 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी डुअल बैंड, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं। एलजी क्यू8 आईपी67 सर्टिफिकेश के साथ आता है यानी 1.5 मीटर गहराई वाले पानी में 30 मिनट तक रहने पर फोन को नुकसान नहीं होगा। फोन के रियरपर डुअल कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया। इस स्मार्टफोन में एक इन्फ्रारेड अमीटर है। एलजी के दूसरे हाई-एंड डिवाइस की तरह, एलजी क्यू8 में एक 32 बिट क्वाड-डैक सपोर्ट है। फोन का डाइमेंशन 149x71.9x8 मिलीमीटर और वज़न 146 ग्राम है।