LG Q8 की कीमत का हुआ खुलासा
एलजी ने पिछले महीने इटली में अपने वी20 स्मार्टफोन का एक छोटा वेरिएंट क्यू8 लॉन्च किया था। और उस समय कंपनी ने हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब, कंपनी ने दक्षिण कोरिया में फोन को लॉन्च करने के साथ कीमत का खुलासा कर दिया है।