एलजी जी6 के कई टीज़र एमडब्ल्यूसी 2017 से पहले जारी हो चुके हैं। और अब कंपनी आधिकारिक लॉन्च से पहले चुनिंदा ग्राहकों को फोन दे रहा है ताकि डिवाइस के बारे में प्रतिकिया ली जा सके। एलजी ने मशहूर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर टॉर्स्टन वैल्यूर के साथ बात की और उन्होंने इस स्मार्टफोन की काफ़ी तारीफ़ की है। उन्होंने फोन को शुरुआती तौर पर इस्तेमाल करने के बाद इसके डिज़ाइन, ख़ूबसूरती और फुलविज़न डिस्प्ले को बढ़िया बताया।
वैल्यूर ने कहा कि एलजी जी6 ''शानदार बनावट, आकार और अच्छे सॉलयूशन और शानदार यूज़र अनुभव का एक मिश्रण है। कुल मिलाकर यह एक लाजवाब स्मार्टफोन है।'' उन्होंने एलजी जी6 की तकनीक की तारीफ की। फोन को एक हाथ से पकड़ना आसान है और इसकी ग्रिप भी अच्छी है। वैल्यूर ने कहा कि, ''जब आप फोन को बाहर निकालकर इसे अपने हाथ में पकड़ते हैं, इसे घुमाएं, देखें, इसके साथ खेलें, आपको यह फोन तरीके से पसंद आएगा। ''
एलजी जी6 का यह पहला आधिकारिक फीडबैक है। और भविष्य में दूसरे यूज़र को फोन का अनुभव होने के साथ ही और प्रतिक्रियाएं मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इस शुरुआती तारीफ़ की एलजी को बहुत जरूरत भी थी। एलजी जी5 फ्लैशिप स्मार्टफोन की निराशाजनक बिक्री के चलते एलजी के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों भरा रहा। एलजी को जी6 से बहुत उम्मीदें हैं और जी6 स्मार्टफोन से गिरी हुई बिक्री के बढ़ने की भी उम्मीद है।
कंपनी ने दो टीज़र जारी कर फोन के डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होने का खुलासा किया है। पिछले टीज़र से एलजी जी6 में एक नए यूएक्स 6.0 के साथ फुलविज़न डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल सेंसर के दो कैमरा होने की उम्मीद है। इस फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। एलजी
26 फरवरी को बार्सिलोना में एक इवेंट का आयोजन कर रही है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 4.30 बजे होगी।