लेईको ने इसी महीने ले 2 और ले मैक्स 2 स्मार्टफोन
भारत में पेश किए थे। भारी मांग के चलते पहली फ्लैश सेल में ही दोनों स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। अपनी दूसरी जेनरेशन के स्मार्टफोन के लिए चीनी कंपनी ने शंघाई में चल रहे एमडब्ल्यूसी इवेंट में एक नया फोर्स गोल्ड कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने ले मैक्स 2 स्मार्टफोन का 128 जीबी वेरिएंट भी पेश किया है।
लेईको ने ले 2,
ले मैक्स 2 और
ले 2 प्रो स्मार्टफोन के लिए नया फोर्स गोल्ड कलर वेरिेएंट लॉन्च करने की घोषणा की है। इससे पहले लेईको स्मार्टफोन सिल्वर, रोज़ गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध थे। इसके अलावा, ले मैक्स 2 अब 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा और इसमें 6 जीबी रैम है। ले मैक्स 2 के इस वेरिएंट को चीनी बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने के इरादे से पेश किया गया है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले ले मैक्स 2 की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) रखी गई है।
ले मैक्स 2 को इससे पहले 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। दोनों की कीमत क्रमशः 22,999 रुपये और 29,999 रुपये है। फिलहाल 128 जीबी वेरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ले मैक्स 2 में 5.7 इंच क्वाडएचडी बेजेल लेस 'सुपर रेटिना' डिस्प्ले, 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एक 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3100 एमएएच की बैटरी, और वीओएलटीई के साथ भारत में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है।