बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Lava देश में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह Blaze Curve 5G हो सकता है। पिछले वर्ष नवंबर में कंपनी ने Lava Blaze 2 5G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है।
Lava ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आगामी स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ हो सकता है। इस टीजर में दी गई इमेज में बताया गया है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसमें 5G कनेक्टिविटी होगी। हालांकि, इस
स्मार्टफोन के डिजाइन या फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। टिप्सटर Mukul Sharma (@stufflistings) ने बताया है कि यह Lava Blaze Curve 5G हो सकता है। इस टिप्सटर ने स्मार्टफोन की इमेज भी शेयर की है। यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ शाइनी सी ग्रीन कलर में दिख रहा है।
इस स्मार्टफोन को मार्च के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट की कॉस्ट बढ़ने से आगामी महीनों में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,000 रुपये से कम प्राइस वाले 5G स्मार्टफोन्स के प्राइस पर ज्यादा असर पड़ सकता है। देश में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ सकती है। मेमोरी चिप बनाने वाली दक्षिण कोरिया की Samsung और Micron मौजूदा तिमाही में अपने DRAM चिप का प्राइस 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। इससे आगामी तिमाही में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं।
हाल ही में स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स पर ड्यूटी में कमी से प्राइसेज में बढ़ोतरी का असर कुछ घट सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन मेकर्स नए स्मार्टफोन्स में मेमोरी कन्फिग्रेशन को घटाकर कॉस्ट पर नियंत्रण कर सकते हैं। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 25 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस मार्केट में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन की Xiaomi पहले स्थान पर पहुंच गई है।
शाओमी को Redmi 13C के साथ 5G सेगमेंट में कम प्राइस वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन पेश करने का फायदा मिला है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन मेकर Vivo का दूसरे स्थान बरकरार है।