इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में एल्युमीनियम का फ्रेम होगा, जो आमतौर पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में दिया जाता है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Lava ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसके डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसकी स्क्रीन में 1.15 mm के साइज वाले बेजेल्स होंगे। इसमें Android OS दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसके वर्जन की जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन के लिए तीन वर्ष के OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे। Lava Agni 4 में Dimensity 8350 चिपसेट 8 GB के RAM और 256 GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 16 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Bluetooth, Wi-Fi और USB- Type C पोर्ट के विकल्प होंगे। Lava Agni 4 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 50 मेगापिक्सल के दोनों कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। इसमें कस्टमाइज की जा सकने वाली एक्शन की, x-एक्सिस लीनियर मोटर और डुअल स्पीकर्स मिल सकते हैं। Lava Agni 4 का प्राइस 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकता है। इसे Lunar Mist और Phantom Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 4,300 mm² VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। Lava Agni 4 में 7,000 mAh की बैटरी होगी। कंपनी के किसी स्मार्टफोन में यह सबसे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी है। Lava Agni 3 5G में 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (1,200 x 2,652 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 1.74 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले (336 x 480 पिक्सल्स) है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300X का इस्तेमाल किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।