विश ए41+ लॉन्च करने के बाद, आईटेल ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आईटेल पावरप्रो पी41 की कीमत 5,999 रुपये है और फोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दी गई 5000 एमएएच बैटरी 4जी वीओएलटीई (वॉयस ओवर एलटीई) और वीआईएलटीई (वीडियो ओवर एलटीई) जैसी क्षमताओं से लैस होना। स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, सिल्वर ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
डिज़ाइन की बात करें तो,
आईटेल पावरप्रो पी41 में एक मेटल फ्रेम, कैपेसिटिव नेविगेशन बटन हैं। फोन के दांयें किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं फोन के रियर पर स्पीकर और सिंगल रियर कैमरा सेटअप है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आईटेल पावरप्रो पी41 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 5 इंच डब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, आईटेल पावरप्रो पी41 में डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। आगे की तरफ़, फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी, जिससे 95 घंटे तक का म्यूज़िक प्लबैक टाइम, 35 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 18.2 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक व 51 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ओटीजी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।
आईटेल पावरप्रो पी41 में एक मल्टी-अकाउंट फ़ीचर है जिससे यूज़र दो व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट चला पाएंगे। इसके अलावा डिवाइस में ज़ेंडर ऐप पहले से इंस्टॉल आता है।