Itel A48 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो आईटेल ए48 स्मार्टफोन में अज्ञात क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की बैटरी 3,000 एमएएच तक की है। साथ ही यह फोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है। Itel का दावा है कि यह इस फोन के साथ ग्राहकों को जियो बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। फोन में फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर दिय गया है। आईटेल ए48 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Itel A48 price in India, availability
कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नए
Itel A48 स्मार्टफोन की कीमत 6,399 रुपये है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीद के लिए उपलब्ध होता है। यह फोन
खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है। खबर लिखते वक्त यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 6,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।
Itel इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लेकर आई है, वो हैं Gradation Black, Gradation Green और Gradation Purple। साथ ही यह फोन वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आता है जिसका लाभ ग्राहक फोन खरीद के 100 दिनों के अंदर ले सकते हैं।
इस स्मार्टफोन पर कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Amazon कंपनी 329 रुपये की शुरुआती राशि के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध करा रही है। साथ ही आईटेल अपने ग्राहकों को जियो बेनेफिट भी दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहक यदि खुद को Jio-exclusive offers के तहत एनरोल कराते हैं, तो उन्हें 512 रुपये का इंस्टेंट सपोर्ट प्राप्त होगा।
Itel A48 specifications
आईटेल ए48 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.1 इंच HD+ (1,560x720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और सेल्फी कैमरा के लिओ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन अज्ञात क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए Itel A48 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन की बैचरी 3,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम 4जी, VoLTE/ ViLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। आईटेल ए48 में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।