iQOO Neo 10 सीरीज को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल्स iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro को लॉन्च किया गया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 144Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा है। प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 9400 SoC से लैस है जबकि वनिला iQOO Neo 10 में Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। सीरीज में 6100mAh बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
iQOO Neo 10 Pro, iQOO Neo 10 Price
iQOO Neo 10 Pro की कीमत इसके 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट लिए CNY 3199 (लगभग Rs. 37,000) है। फोन का टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 4299 (लगभग Rs. 50,000) है।
वनिला मॉडल की बात करें तो शुरुआती वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 2399 (लगभग Rs. 28,000) है। इसका टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 3599 (लगभग Rs. 42,000) है। फोन Black Shadow, Rally Orange, और Chi Guang White शेड्स में पेश किए गए हैं और चीन में
खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
iQOO Neo 10 Pro Specifications
iQOO Neo 10 Pro में 6.78 का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन Android 15 आधारित OriginOS 15 पर रन करता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में MediaTek Dimensity 9400 SoC है जिसके साथ 16 जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है।
iQOO Neo 10 Pro में डुअल रियर कैमरा है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर है जिसके साथ में 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। दोनों ही कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट की ओर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, NavIC, OTG, USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सभी जरूरी सेंसर्स मिल जाते हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
iQOO Neo 10 Pro में 6,100mAh की बैटरी 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन के डाइमेंशन 1642.92x75.40x7.99 mm और वजन 206 ग्राम है।
iQOO Neo 10 Specifications
iQOO Neo 10 में सिम, सॉफ्टवेयर, और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन प्रो मॉडल जैसे हैं। इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में डुअल कैमरा है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर है जिसमें OIS सपोर्ट मिलता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रो मॉडल की तरह ही इसमें सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन फीचर है और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 6100mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन 164.2.92x75.40x7.99mm और वजन 206 ग्राम है।