iQOO भारतीय बाजार में 3 दिसंबर को
iQOO 13 लॉन्च करने वाला है। iQOO 13 में दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस कैमरा फीचर्स, शानदार डिजाइन और इमर्सिव डिस्प्ले दी जाएगी। बाजार में इसकी टक्कर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाले Realme GT 7 Pro से होगी। हाल ही में ब्रांड ने iQOO 13 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। यहां हम आपको iQOO 13 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO 13 Features
ब्रांड के अनुसार, Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले iQOO 13 ने 3 मिलियन से ज्यादा का दमदार AnTuTu स्कोर हासिल कर सकता है। यह एडवांस चिपसेट सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 पर बेस्ड है जो कि 2K गेम सुपर रेजॉल्यूशन और 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन की पेशकश करता है, जिससे यह गेमिंग लवर्स के लिए एक पावरहाउस बनाता है। फोन का 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम हैवी इस्तेमाल के दौरान एफिशिएंट टेंप्रेचर मैनेजमेंट प्रदान करता है।
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 ने दुनिया की पहली BOE Q10 अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले पेश की है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 2K रेजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन लॉन्ग टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन के साथ 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ एंड्रॉइड 16, 17 और 19 में ओएस अपग्रेड मिलेगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो कि 120W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 13 के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, 4x लोसलेस जूम के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी 100 मिमी पोर्ट्रेट लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं 60FPS पर 4K वीडियो शूटिंग के साथ फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। ये फीचर्स बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रदान करते हैं। इसमें एक मॉन्स्टर हेलो लाइटिंग इफेक्ट है जो कि कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए डायनेमिक अलर्ट प्रदान करता है। iQOO 13 में IP68/69 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। यह फोन दो अलग-अलग कलर्स नारदो ग्रे (इटली के नारदो रिंग से प्रेरित) और लीजेंड एडिशन (बीएमडब्ल्यू के लाल, काला और ब्लू ट्राय कलर मैट व्हाइट पर) शामिल हैं।