ऐप्पल ने सोमवार को दुनिया के कई लोगों की मुराद पूरी कर दी। सेन फ्रांसिसको में आयोजित ‘लेट अस लूप यू इन’ इवेंट में कंपनी ने
अब तक का सबसे सस्ता आईफोन मॉडल लॉन्च किया। इसे आईफोन एसई (स्पेशल एडिशन) का नाम दिया गया है।
आईफोन 6 और आईफोन 6एस में कंपनी ने 4.7 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था जबकि आईफोन एसई 4 इंच के रेटिना डिस्प्ले के साथ आएगा। हालांकि, इसमें आईफोन 6एस में दी गई प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी 3डी टच नहीं है।
आईफोन एसई सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
4 इंच डिस्प्ले वाले इस
आईफोन की कीमत 39,000 रुपये से शुरू होती है और यह भारत में अप्रैल महीने की शुरुआत से उपलब्ध होगा। आइए आईफोन एसई की अहम खासियतों के बारे में जानते हैं जिसे कंपनी '4 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे खूबसूरत और पावरफुल फोन' बता रही है।
आईफोन एसई के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन आईफोन 6एस वाले हैं। इसमें ए9 चिपसेट के साथ एम9 मोशन कोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐप्पल ने सही दावा किया है कि यह हैंडसेट अब तक का सबसे पावरफुल 4 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन है।
बायीं तरफ आईफोन 6एस और दायीं तरफ आप आईफोन एसई में इनके स्क्रीन साइज़ में फर्क देख सकते हैं।
आईफोन एसई में एफ/2.2 एपरचर वाला 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा है। कैमरा सेंसर में कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फ़ीचर मौजूद हैं जिनमें फोकस पिक्सल, लाइव फोटोज, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ट्रू टोन फ्लैश, पनोरमा (63 मेगापिक्सल तक) और फोटो के लिए ऑटो एचडीआर शामिल हैं।
आईफोन 6एस (बायीं तरफ) का गोल्ड और आईफोन एसई (दायीं तरफ) का रोज गोल्ड वेरिएंट ।
आईफोन एसई के नीचे की तरफ 3.5 एमएम जैक, लाइटनिंग पोर्ट और स्पीकर दिये गए हैँ।