अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के लिए चीन में मुश्किलें बढ़ गई हैं। चीन में बहुत सी एजेंसियों और सरकार की फंडिंग वाली कंपनियों ने अपने स्टाफ से iPhones और अन्य विदेशी डिवाइसेज को वर्कप्लेस पर नहीं लाने को कहा है। एपल के लिए चीन एक बड़ा मार्केट है और इसके आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब भी है।
पिछले एक दशक से अधिक से चीन विदेशी टेक्नोलॉजीज पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है। चीन की सरकार से जुड़ी कंपनियों को लोकल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। Reuters ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि पिछले एक महीने में चीन के कम से कम आठ प्रांतों में कई सरकारी फर्मों और विभागों ने अपने स्टाफ को लोकल ब्रांड्स के डिवाइसेज का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। इस बारे में Reuters की ओर से
एपल को टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला।
इससे पहले सितंबर में चीन के कुछ मंत्रालयों और सरकारी निकायों ने अपने एंप्लॉयीज को वर्कप्लेस पर आईफोन्स नहीं लाने को कहा था।
एपल भी चीन में आईफोन और अन्य डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग को घटाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में चीन के Pinduoduo और Taobao जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने एपल की नई आईफोन 15 सीरीज पर भारी डिस्काउंट दिया था। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को इनके रिटेल प्राइस से CNY 900 (लगभग 10,229 रुपये) तक कम पर बेचा जा रहा था। एनालिस्ट्स का कहना है कि चान में आईफोन 15 की बिक्री पिछली आईफोन सीरीज की तुलना में कम है।
एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn को भारत में अपनी फैक्टरी में एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। इससे यह चीन के बाहर एपल के प्रोडक्ट्स के लिए बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकेगी। Bloomberg की रिपोर्ट में बताया गया था कि एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने के लिए हरी झंडी मिलने से यह देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा सकेगी। दुनिया भर में आईफोन की कुल असेंबलिंग में से लगभग 70 प्रतिशत ताइवान की यह कंपनी करती है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से चीन में लगाए गए प्रतिबंधों से फॉक्सकॉन के एपल के प्रोडक्ट्स बनाने वाले प्लांट पर असर पड़ा था। हाल ही में कंपनी ने कर्नाटक में दो प्रोजेक्ट्स में 60 करोड़ डॉलर लगाने की जानकारी दी थी। इन प्लांट्स में आईफोन्स के लिए केसिंग कंपोनेंट्स और चिप मेकिंग इक्विपमेंट बनाए जाएंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Factory,
IPhone,
China,
Market,
Manufacturing,
Workers,
Investment,
Demand,
Government,
Apple