आईफोन 7 की कीमत, बैटरी और लाइटनिगं ईयरपॉड को लेकर जानकारी लीक

आईफोन 7 की कीमत, बैटरी और लाइटनिगं ईयरपॉड को लेकर जानकारी लीक
विज्ञापन
ऐप्पल के अगले आईफोन के नए हार्डवेयर और डिज़ाइन में थोड़े-बहुत बदलाव के साथ आने की उम्मीद है। अब नई जानकारी के मुताबिक ऐप्पल नए आईफोन में बड़ी बैटरी होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा लीक तस्वीरों से लाइटनिंग ईयरपॉड आने से नए आईफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक ना होने की जानकारी भी एक बार फिर सामने आई है। एक अलग रिपोर्ट में आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो की कीमत के बारे में भी पता चला है।

टिप्सटर ऑनलीक द्वारा दी गई जानकारी से खुलासा हुआ है कि ऐप्पल आईफोन 7 में बैटरी लाइफ बढ़ाने के इरादे से 1960 एमएएच की बैटरी देगी। गौर करने वाले वाली बात है कि आईफोन 6एस में 1715 एमएएच की बैटरी दी गई थी। ऐप्पल ने बड़ी बैटरी देने का कदम शायद नए हार्डवेयर के चलते और खासकर ए10 प्रोसेसर के ज्यादा दमदार होने के चलते उठाया है। किसी भी स्थिति में, ज्यादा बैटरी लाइफ मिलने की बात करें तो यह एक बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं है। आईफोन यूज़र के सामने आने वाली सबसे बड़ी परेशानियों में से एक बैटरी लाइफ की ही होती है और ऐसा लगता है कि इसे हल करने के लिए ऐप्पल ने कोई महत्वपूर्ण अपग्रेड नहीं किए हैं।

वीबो (वाया 9टू5मैक) पर पोस्ट की गई तस्वीरों से आईफोन 7 के साथ आने वाले लाइटनिंग ईयरपॉड को हाई-रिज़ॉल्यूशन में हर तरफ से देखा जा सकता है। अगर इन तस्वीरों को सच माना जाए तो, ऐप्पल निश्चित तौर पर अगले आईफोन में हेडफोन जैक नहीं दे रही है और या तो यूज़र को ऑडियो सपोर्ट के लिए ब्लूटूथ ईयरफोन पर स्विच करने को कहा जाएगा या फिर आईफोन 7 के साथ इन नए ईयरपॉड को दिया जाएगा। इसके अलावा क्यूपर्टिनो की इस कंपनी का ध्यान आईफोन को वाटर रेजिस्टेंस बनाने का है और इस हेडफोन जैक ना देने का एक कारण यह भी हो सकता है। इससे पहले, एक लीक रिपोर्ट में पता चला था कि ऐप्पल यूज़र के लिए रेगुलर 3.5 एमएम ईयरपॉड के साथ-साथ एक अतिरिक्त 3.5 एमएम लाइटनिंग एडेप्टर भी दे सकती है।

अब बात आईफोन की लीक हुई कीमत की, एक बार फिर वीबो (वाया डिजिट) पर ही पता चला है कि आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 5,288 चीनी युआन (करीब 52,900 रुपये), 64 जीबी वेरिएंट को 6,088 चीनी युआन (करीब 60,900 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 7,088 चीनी युआन (करीब 70,900स रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वेरिएंट को 6088 चीनी युआन (करीब 60, 900 रुपये), 128 जीबी वेरिएंट को 6,888 चीनी युआन (करीब 68,900 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट को 7,888 चीनी युआन (करीब 78,900 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही आईफोन 7 प्रो के 32 जीबी वेरिएंट के 7,088 चीनी युआन (करीब 70,900 रुपये), 128 जीबी वेरिएंट के 7,888 चीनी युआन (करीब 78,900 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट के 8,882 चीनी युआन (करीब 88,900 रुपये) में आने की खबरें हैं।

आईफोन 7 में इस बार एंटीना बैंड को किनारों पर शिफ्ट किया जा सकता है और फोन में एक फोर्स टच होम बटन हो सकता है। कंपनी आईफोन 7 प्लस में रियर पर एक स्मार्ट कनेक्टर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल इस साल आईफोन के तीन वेरिएंट- आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ऐप्पल इस बार नए स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी भी पेश कर सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Apple, iOS, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 7 Pro, Lightning Earpods, Mobiles
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  2. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  3. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
  4. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  5. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  6. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  7. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  8. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  9. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  10. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »