ऐप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बिक्री शुक्रवार
शाम सात बजे से शूरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन रिटेल साइट और ऐप्पल के आधिकारिक रीसेलर स्टोर से इन हैंडसेट को खरीद सकते हैं।
इस साल भी आईफोन मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी।
आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 60,000 रुपये है, जबकि 128 जीबी मॉडल की 70,000 रुपये। और 256 जीबी वाला वेरिएंट 80,000 रुपये में मिलेगा।
आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल का दाम 72,000 रुपये है। आईफोन 7 प्लस का 128 जीबी मॉडल 82,000 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी मॉडल के लिए 92,000 रुपये खर्चने पड़ेंगे।
कीमत को देखते हुए आप डिस्काउंट पाना चाहेंगे। आइए हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएं जिससे आप लेटेस्ट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्टसबसे पहले बात आईफोन 7 के आधिकारिक ऑनलाइन रीसेलर फ्लिपकार्ट की। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की प्री-ऑर्डर बुकिंग के दौरान आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके
24,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। पेटीएमडिजिटल वॉलेट पेटीएम पर आईफोन 7 और 7 प्लस की बिक्री शाम 7 बजे से शुरू होगी। पेटीएम पर नए आईफोन पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। आपके पास पेटीएम अकाउंट होना ज़रूरी है। इस प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानकारी दी गई है कि फोन की डिलिवरी शनिवार से शुरू होगी।
टाटा क्लिकटाटा की नई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की
प्री ऑर्डर बुकिंग चल रही है। अगर आपके पास एचडीएफसी का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
इंफीबीमअगर आप ईएमआई पर आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इंफीबीम का नो कॉस्ट ईएमआई प्लान ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत, कैशकेयर के साथ पार्टनरशिप में बिना किसी क्रेडिट कार्ड और बिना ब्याज के फोन खरीद सकते हैं। पहली ईएमआई पर 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
एयरटेलयहां आपको नए आईफोन सस्ते में तो नहीं लेकिन कई आकर्षक ऑफर के साथ जरूर मिल जाएगा। एयरटेल ने जानकारी दी है कि उसके स्टोर से आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहकों को वह एक साल के लिए हर महीने 10 जीबी 4जी/3जी डेटा मुफ्त देगी। हालांकि, मुफ्त डेटा एयरटेल इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान के साथ मिलेगा। बताया गया है कि मुफ्त डेटा ऑफर प्लान के साथ मिलने इंटरनेट डेटा से अलग होगा। इस तरह से यूज़र पूरे साल में एयरटेल इंफिनिटी प्लान से साथ 120 जीबी 4जी/3जी मुफ्त पाएंगे।
बता दें कि पेटीएम की मालिक कंपनी वन 97 ने गैज़ेट्स 360 में निवेश किया है।