आईफोन मॉडल अपग्रेड हो गया है। जी हां, आपने सही समझा। हम बात कर रहे हैं नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की। ऐप्पल ने अपने इन फ्लैगशिप फोन को
बुधवार को लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन अमेरिका में 16 सितंबर से और भारत में 7 अक्टूबर से मिलेंगे।
भारत में आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 60,000 रुपये रहने की उम्मीद है। अगर आप इस हैंडसेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो इसके अहम फ़ीचर के बारे में ज़रूर जानना चाहेंगे।
कैमराआईफोन 7 अब ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर के साथ आएगा। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और साथ में मौजूद है क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश। 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा।
आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इनमें से एक 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। यह 2X ऑप्टिकल ज़ूम और 10X टोटल ज़ूम से लैस है।
नया प्रोसेसरआईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में नए ए10 फ्यूज़न 64-बिट क्वाड कोर चिप का इस्तेमाल किया गया है जो पुराने जेनरेशन वाले चिप से 40 फीसदी से ज्यादा तेज हैं। नया चिप पहले की तुलना में ज्यादा सक्षम भी हैं, यानी नए आईफोन से ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद की जा सकती है।
हेडफोन जैक की छुट्टीआईफोन में अब ऑडियो के लिए लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल होगा। यह लाइटनिंग ईयर पॉड्स के साथ आएगा। इसके साथ एक लाइटनिंग-टू-3.5 एमएम ऑडियो एडप्टर मौजूद रहेगा, ताकि आप अपने पुराने हेडफोन को इस्तेमाल कर सकें।
ऐप्पल ने वायरलेस ईयरफोन एयरपॉड्स भी लॉन्च किए हैं। ये ऐप्पल की वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे। हालांकि, ये आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ नहीं मिलेंगे। इनके लिए आपको 15,400 रुपये खर्चना पड़ेगा।
दो नए कलर वेरिएंटआईफोन 7 का डिज़ाइन नया है। पिछले हिस्से में अब एंटिना लाइन नज़र नहीं आएगा। यह दो नए कलर वेरिएंट जेट ब्लैक और ब्लैक के साथ सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
वाटर और डस्ट रेसिस्टेंटआईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। मज़ेदार बात यह है कि ये इन फ़ीचर से लैस ऐप्पल के पहले स्मार्टफोन हैं।
इसके अलावा स्टोरेज क्षमता दोगुनी हो गई है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के शुरुआती मॉडल 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। वहीं, ये स्टीरियो स्पीकर से लैस होंगे।