जब भी हम आईफोन की बात करते हैं तो इसके यूज़र बेहतरीन कैमरा का ज़िक्र करना नहीं भूलते। हर एंड्रॉयड यूज़र आईफोन जैसा कैमरा पाने की चाहत रखता है और यह इस साल लॉन्च किए आईफोन 7 सीरीज के साथ भी नहीं बदलने वाला।
ऐप्पल ने
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे में बड़ा अपग्रेड किया है। बड़ा वाला वेरिएंट डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। सेंसर में भी अहम अपग्रेड किए गए हैं।
इसके अलावा आईफोन 7 को आईपी67 का सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। अब यूज़र आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस को 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं, यानी फोटोग्राफी की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। आइए हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे में क्या कुछ खास है।
1) ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशनऐप्पल ने लॉन्च इवेंट में बताया था कि नए आईफोन मॉडल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस होंगे। वैसे, यह फ़ीचर पहले से ही कई एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन का हिस्सा रहा है। अब ऐप्पल ने पहली बार इसे अपने फोन में शामिल किया है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आते हैं जिसकी मदद से मोशन फोटोग्राफी में दिक्कत नहीं होगी। गौर करने वाली बात है कि यह फ़ीचर अब तक सिर्फ बड़े वाले आईफोन में मौजूद था।
(पढ़ें:
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस खरीदने से पहले इन बातों को ज़रूर जान लें)
2) लेंसआईफोन 7 स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आता है जिसमें 28 एमएम का वाइड-एंगल लेंस मौजूद है। दूसरी तरफ, आईफोन 7 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहली बार किसी ऐप्पल प्रोडक्ट में इस तरह का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। एक में 28 एमएम का वाइड-एंगल लेंस है और दूसरे में 56 एमएम लेंस। कंपनी ने इसे टेलीफोटो लेंस का नाम दिया है जो 2x रियल ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है और कुल ज़ूम 10x है।
एक थर्ड पार्टी विश्लेषक ने बताया कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का सेंसर एक ही साइज़ का है। हालांकि, टेलीफोटो लेंस वाइड एंगल लेंस से छोटा है।
3) अपर्चरआईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सिक्स-एलिमेंट लेंस है, जबकि पिछले जेनरेशन के डिवाइस में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला लेंस दिया गया था। ऐप्पल ने दावा किया है कि यह नया लेंस पुराने वाले हैंडसेट के लेंस की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा लाइट कैपचर करता है। कम रोशनी में यह फ़ीचर बेहद ही कारगर साबित होगा। सिक्स एलिमेंट लेंस के कारण आप और ज्यादा क्रिस्प तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं।
4) क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैशपहली बार किसी स्मार्टपोन में क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है। रात में फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने के लिए ऐप्पल ने ज्यादा एलईडी दिए हैं। ये एलईडी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को ज्यादा ब्राइटनेस और बेहतर टोन मैचिंग का विकल्प देंगे।
ऐप्पल ने दावा किया है कि क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश 50 फीसदी ज्यादा रोशनी देता है और 50 फीसदी ज्यादा दूरी तक पहुंचता भी है। यह अनोखे फ्लिकर सेंसर के साथ भी आता है जो कृत्रिम रोशनी की फ्लिकरिंग को कम करके फोटो व वीडियो को और बेहतर बनाने का काम करता है।
5) नया इमेज सिग्नल प्रोसेसरऐप्पल ने दोनों ही स्मार्टफोन में पावरफुल इमेज प्रोसेसिंग के लिए नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर पेश किया है। ऐप्पल का कहना है कि नया प्रोसेसर पिछले वेरिएंट से 60 फीसदी ज्यादा तेज है। ऐसा आईएसपी को बेहतर बनाने से संभव हो पाएगा।
इस टेक कंपनी का कहना है कि यह आईएसपी फोटो लेने के दौरान मात्र 25 मिली सेकेंड में 100 बिलियन ऑपरेशन करता है।
6) फेसटाइम एचडी कैमराआईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में 7 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे मौजूद हैं। याद रहे कि आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा दिया गया था। इन कैमरे से आप 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे, जबकि पिछले जेनरेशन वाले डिवाइस 720 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम थे। हालांकि, इन सेंसर का अपर्चर अब भी एफ/ 2.2 है।
7) रॉ डीएनजी फाइल सपोर्टप्रोफेशनल यूज़र को ध्यान में रखते हुए ऐप्पल ने इन कैमरों में रॉ डीएनजी फाइल कैपचर करने की क्षमता दी है। इस फ़ीचर से अनजान लोगों को बता दें कि रॉ एक फाइल फॉर्मेट है। आप जब भी फोटो लेंगे इस फॉर्मेट में सेंसर द्वारा रिकॉर्ड किए गए सारे इमेज डेटा कैपचर हो जाते हैं। JPEG फॉर्मेट में तस्वीरें कंप्रेस्ड इमेज इंफॉर्मेशन के साथ आती हैं। रॉ फॉर्मेट में ज्यादा बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें मिलती हैं। हालांकि, रॉ डीएनजी फाइल जेपीईजी फोटो की तुलना में ज्यादा स्पेस लेते हैं। ऐप्पल थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के जरिए रॉ सपोर्ट मुहैया कराएगी।