इसी साल ऐप्पल ने भारत में आईफोन 6 का 32 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया था। उस समय क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने सिर्फ स्पेस ग्रे वेरिएंट ही उपलब्ध कराया गया, लेकिन अब 32 जीबी व वेरिएंट के गोल्ड कलर वेरिएंट को भी उपलब्ध करा दिया गया है। गोल्ड कलर वेरिएंट को अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 26,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन को 12 अगस्त को खत्म हुई अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में सबसे पहले उपलब्ध कराया गया था। एक दिन के लिए छूट के साथ 24,999 रुपये में उपलब्ध कराने के बाद,
आईफोन 6 अब एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर
26,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।अमेज़न इंडिया ने 19,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी लिस्ट किया है और पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर गारंटीड 2,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफर भी है। वोडाफोन भी अपने ग्राहकों को अमेज़न इंडिा से आईफोन 6 32 जीबी वेरिएंट को खरीदने पर 43 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है। ग्राहक इस ऑफर को 1 जीबी डेटा या इससे ज़्यादा का 4जी डेटा पैक खरीदन पर ले सकते हैं और पांच महीने की अधिकतम वैधता के साथ पांच रीचार्ज पर 9 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। प्रीपेड कनेक्शन होने पर, 9 जीबीप मुफ्त डेटा अपने आप जुड़ जाएगा जबकि पोस्टपेड कनेक्शन होने पर 48 घंटे के अंदर 9 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।
आईफोन 6 को लॉन्च के समय 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत सहित कुछ दूसरे देशों में कंपनी ने हाल ही में नया 32 जीबी वेरिएंट भी पेश किया। आईफोन 6 को सिंतबर 2014 में लॉन्च किया गया था और यह आईओएस 10 पर चलता है। इसमें ऐप्पल का ए8 चिपसेट और 64-बिट आर्किटेक्चर है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा है जो फोकस पिक्सल्स के साथ आता है। इस फोन में 4.7 इंच स्क्रीन है व डाइमेंशन 138.1x67.0x6.9 मिलीमीटर है।