Apple कल यानी कि 9 सितंबर को अपने लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश करने वाला है।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 में 48MP कैमरा है।
Apple कल यानी कि 9 सितंबर को अपने लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश करने वाला है। अब लॉन्च से एक दिन पहले एक नई रिपोर्ट में आगामी आईफोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में खुलासा हो गया है। चाइनीज 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर सामने आई बैटरी की जानकारी को टिपस्टर ShrimpApplePro ने X पर पोस्ट किया है। इन लिस्टिंग ये इस बात की एक शुरुआती जानकारी मिलती है कि Apple ने अपने आगामी आईफोन के लिए बैटरी को कैसे कॉन्फिगर किया होगा। आइए आगामी आईफोन 17 सीरीज में मिलने वाली बैटरी कैपेसिटी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस से खुलासा हुआ कि iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में क्षेत्र के आधार पर फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट वेरिएंट और ई-सिम वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि शुरुआती मॉडल iPhone 17 के लिए सिर्फ एक ही बैटरी कैपेसिटी का पता चला है, जिससे यह साफ नहीं हुआ है कि यह फिजिकल सिम वेरिएंट है या सिर्फ eSIM वेरिएंट है।
लीक डाटा के अनुसार, iPhone 17 Air में एक छोटी बैटरी मिलेगी। इसके सिम स्लॉट वेरिएंट में 3,036mAh बैटरी और eSIM वेरिएंट में 3,149mAh की बैटरी का पता चला है। iPhone 17 Pro में 3,988mAh और 4,252mAh के ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जबकि iPhone 17 Pro Max में कॉन्फिगरेशन के आधार पर 4,823mAh की बैटरी या 5,088mAh की बैटरी मिल सकती है। जबकि बेस iPhone 17 में सिर्फ 3,692mAh की बैटरी होने का पता चला है।
अगर यह लीक सही साबित होती है तो iPhone 17 Pro Max अब तक का पहला आईफोन होगा जो कि 5,000mAh की बैटरी का आंकड़ा पार करेगा जो कि मौजूदा फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro Max में दी गई बैटरी के मुकाबले में करीब 8 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इस लाइनअप में iPhone 17 Air की बैटरी सबसे कम होगी, जो इसके स्लिम डिजाइन के बदौलत है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि 17 Air में बेहतर एफिशिएंसी के लिए Apple का नया C1 मॉडेम होगा। इसकी कम कैपेसिटी के लिए एक अलग बैटरी केस भी आ सकता है जो कि बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन