Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
इस स्टोर में कस्टमर्स को एपल के iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और अन्य प्रोडक्ट्स का एक्सपीरिएंस करने और खरीदने की सुविधा मिलेगी। एपल ने बताया है कि इस स्टोर में देश के 11 राज्यों से आने वाले लगभग 68 वर्कर्स हैं। एपल के अन्य स्टोर्स की तरह यह भी पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करता है और कार्बन न्यूट्रल है। देश में पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।