iPhone 16 भारी छूट के साथ उपलब्ध है। बैंक ऑफर और इंस्टेंट डिस्काउंट मिलाकर फोन को 12,000 रुपये से ज्यादा सस्ता खरीदा जा सकता है।
Apple ने iPhone 16 को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था
अगर आप iPhone 16 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 2025 में ये आपके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है। Apple का यह पिछला फ्लैगशिप फिलहाल भारी छूट के साथ उपलब्ध है। खास बात यह है कि Vijay Sales पर चल रहे ऑफर्स के चलते iPhone 16 को 12,000 रुपये से ज्यादा की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। दमदार परफॉर्मेंस, कॉम्पैक्ट डिजाइन और लेटेस्ट A18 चिप के साथ आने वाला यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में अब पहले से कहीं ज्यादा अफोर्डेबल हो गया है।
Vijay Sales की वेबसाइट पर iPhone 16 की लिस्टेड कीमत 60,990 रुपये है, जो इसके 69,990 रुपये के लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये फ्लैट ऑफ है। डील यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि इसके अलावा बैंक ऑफर के जरिए और भी सस्ती कीमत में इसे खरीदा जा सकता है।
अगर आप ICICI Bank, SBI Bank या किसी अन्य चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए इसे खरीदते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा 3,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलती है। इस ऑफर को जोड़ने के बाद iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत 57,990 रुपये रह जाती है। यानी कुल मिलाकर ग्राहक इस डील में 12,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
बता दें कि मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर के अनुसार, 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में iPhone 16 लगातार तीसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। इसकी वॉल्यूम के लिहाज से लगभग चार प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारत में फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने और जापान के मार्केट में रिकवरी से पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Apple के इस iPhone की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है।
iPhone 16 में 6.10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 1179 x 2556 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। फोन Apple के लेटेस्ट A18 चिपसेट पर काम करता है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है।
कैमरा की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 16 में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन