Apple की iPhone 15 सीरीज भारत और अन्य देशों में आज यानी कि शुक्रवार, 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, प्री-ऑर्डर के लिए आईफोन 15 कई देशों में एक हफ्ते पहले से उपलब्ध थे। आज से ग्राहक नए आईफोन खरीद पाएंगे। iPhone 15 मॉडल शुक्रवार सुबह 8 बजे से स्टोर्स पर और Apple की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो गए हैं। Apple iPhone 15 सीरीज 15 सितंबर से भारत समेत 40 अन्य देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुई थी। आज से कंपनी प्री-ऑर्डर की शिपिंग भी शुरू कर रही है।
कहां होगी iPhone 15 की बिक्री
आईफोन 14 सीरीजी की बिक्री आज से 40 से अधिक देशों में शुरू होगी, लेकिन मकाओ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों के यूजर्स को नए आईफोन खरीदने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा।
iPhone 15 की कीमत और फीचर्स
Apple की नई आईफोन सीरीज में
iPhone 15,
iPhone 15 Plus,
iPhone 15 Pro और
iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध हैं। इन आईफोन को पिंक, येल्लो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने Apple Watch सीरीज और AirPods Pro भी पेश किए थे, जिनकी बिक्री भी शुरू हो रही है।
iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
79,900 रुपये है। वहीं iPhone 15 Plus 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 15 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। Apple Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये हैं, वहीं Apple Watch SE (2nd gen) की कीमत 29,900 रुपये है।
iPhone 15 पर डिस्काउंट
Apple आईफोन की खरीद पर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही है। HDFC कार्ड से भुगतान पर iPhone 15 Pro और Pro Max पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं iPhone 15 और 15 Plus की खरीद पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। दिल्ली और मुंबई में एप्पल के एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी खुल चुके हैं, जहां पर खरीदरी करने पर विशेष अनुभव मिलेगा।