भारतीय कंपनी इंटेक्स ने लॉयंस सीरीज़ नया बजट स्मार्टफोन
ऐक्वा लॉयंस टी1 लाइट लॉन्च किया है। 5 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 3,899 रुपये है। स्मार्टफोन को स्लीक लुक देने के साथ इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है। यह हैंडसेट 4जी वीओएलटीई को भी करता है। इस फोन का सीधा मुकाबला 4,999 रुपये कीमत वाले
शाओमी रेडमी 5ए (2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) से होगा।
स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 64 बिट वाले क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। कंपनी का दावा है कि इसके दम पर यूज़र ना सिर्फ उच्च स्तर वाले गेम खेल पाएंगे, बल्कि वीडियो देखने और मल्टीटास्किंग करने में भी सहजता से फोन का इस्तेमाल संभव होगा।
डुअल सिम फीचर वाले इस हैंडसेट में 2200 एमएएच की ली-ऑयन बैटरी दी गई है, जिसके 5-6 घंटे चलने का दावा किया गया है। कहा गया है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 8-10 दिन तक स्टैंडबाय मोड पर रहने में सक्षम है। इंटेक्स टेक्नॉलज़ीस की डायरेक्टर निधी मार्कंडेय ने बताया, ''हम हमारे ग्राहकों को साल 2018 में एक यादगार तोहफा देना चाहते थे, इसलिए हम 5 इंच सेगमेंट में यह बजट स्मार्टफोन लेकर आए। ऐक्वा लॉयंस टी1 लाइट हमारी सफलतम लॉयन सीरीज़ का एक और बेहतर स्मार्टफोन होगा।''
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें है, जो ब्यूटी मोड, पैनोरमा, बर्स्ट मोड और फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन इंटेक्स वैल्यू ऐडिड सर्विसेज़ के साथ आएगा, जिसमें एलएफटीवाई, डेटाबैक और प्राइम वीडियो शामिल हैं। एलईएफटीवाई से सिंगल स्वाइफ में इन्फोटेनमेंट का आनंद लिया जा सकता है। डेटाबैक के ज़रिए दावा किया गया है कि यूज़र हर महीने 500 एमबी डेटा बचा सकते हैं। प्राइम वीडियो के लिए कहा गया है कि इसके ज़रिए यूज़र मनपसंद वीडियो, फिल्म डाउनलोड कर पाने में सक्षम होंगे। ऐक्वा लॉयंस टी1 लाइट में 8 जीबी रोम दिए गए हैं, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। फोन में मात्रभाषा सेवा भी जोड़ी गई है, जो हिंदी समेत 21 क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद को सपोर्ट करती है। फोन - रॉयल ब्लैक, स्टील ग्रे और शैंपेन रंग विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।
शाओमी रेडमी 5ए के स्पेसिफिकेशनजैसा कि हमने पहले बताया, इंटेक्स के नए स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी 5ए के साथ है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 5ए एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयाआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
रेडमी 5ए में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।