चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix जल्द ही Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे Aurora Blue और Knight Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश हो सकता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है। इसे 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कटआउट होगा। इसमें 6,000 mAh की बैटरी होगी। हालांकि,
कंपनी ने इसकी चार्जिंग की क्षमता की जानकारी नहीं दी है। इसका प्राइस 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए थे। इससे पता चला था कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, USB-C पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल्स होंगे। इसमें दाएं कोने पर SIM कार्ड स्लॉट और बायें कोने पर वॉल्यूम और पावर बटन हो सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसके साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
पिछले महीने कंपनी ने भारत में Infinix Note 30 5G को लॉन्च किया था। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये और 8 GB + 128 GB वेरिएंट का 15,999 रुपये का है।
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह
स्मार्टफोन JBL साउंड और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ है। इसकी 256 GB की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। पिछले कुछ वर्षों में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। Infinix भी इस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है।