चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने नया हुवावे वाई6 प्रो (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह
Huawei Y6 (2017) का अपग्रेड है। Huawei का नया स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है और इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए वाई6 (2017) की तुलना में कई बेहतर फीचर हैं इसमें। Huawei Y6 Pro (2017) यूरोप के कई मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 189 यूरो (करीब 14,450 रुपये) है। भारतीय मार्केट के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
मेटल बॉडी के अलावा हुवावे वाई6 प्रो (2017) में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम
Huawei Y6 Pro (2017) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। इसका डाइमेंशन 143.5x71x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। इसकी बैटरी 3020 एमएएच की है। हैंडसेट को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
याद दिला दें कि हुवावे ने वाई6 (2017) को
मई महीने में लॉन्च किया था। यह 3000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। The Y6 (2017) में मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
पिछले हफ्ते हुवावे ने चुपचाप अपने
Honor 6C Pro स्मार्टफोन को
रूस में लॉन्च किया था। हॉनर 6सी प्रो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी के ईएमयूआई 5.1 पर चलता है।