Huawei Mate 30, Mate 30 Pro: हुवावे मेट 30 और हुवावे मेट 30 प्रो लॉन्च कर दिए गए हैं। जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित एक इवेंट में हुवावे मेट 30 सीरीज़ को लॉन्च किया गया। नए हुवावे फोन के 4जी और 5जी वेरिएंट लाए गए हैं। ये सुर्कलर रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं जो कंपनी के 'हेलो रिंग डिज़ाइन' पर आधारित हैं। ये लाइका की ब्रांडिंग के साथ आते हैं। हुवावे मेट 30 प्रो को हॉरीज़न डिस्प्ले के साथ आता है और यह 88 डिग्री कर्व्ड डिज़ाइन से लैस है। इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 990 5जी प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो के साथ कंपनी ने हुवावे वॉच जीटी 2 को भी लॉन्च किया गया।
Huawei Mate 30, Mate 30 Pro price
हुवावे मेट 30 की कीमत 799 यूरो (करीब 63,000 रुपये) है। इस दाम में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
हुवावे मेट 30 प्रो का दाम 1,099 यूरो (करीब 86,700 रुपये) है। इस दाम में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
वहीं,
हुवावे मेट 30 प्रो 5जी वेरिएंट का दाम 1,199 यूरो (करीब 94,600 रुपये) है। इस दाम में 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट मिलेगा।
Huawei Mate 30RS Porsche Design भी लॉन्च किया गया है। यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसका दाम 2,095 यूरो (करीब 1,65,300 रुपये) है। हुवावे मेट 30 सीरीज़ को स्पेस सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।
Huawei Mate 30, Mate 30 Pro specifications, features
हुवावे ने मेट 30 और मेट 30 प्रो में ईएमयूआई 10 दिया है। डुअल-सिम हुवावे मेट 30 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजिड ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। डिस्प्ले पैनल एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह 65 प्रतिशत ब्लू लाइट को रोकता है।
मेट 30 में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। यह 8 जीबी तक रैम के साथ आता है।
Huawei Mate 30 में सुपरसेंसिंग ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 40 मेगापिक्स का प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। हैंडसेट इमेज स्टेबलाइजेशन के लिए ओआईएस और एआईएस के साथ आता है।
हुवावे मेट 30 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। बैटरी 4,200 एमएएच की है।
डुअल-सिम हुवावे मेट 30 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1176x2400 पिक्सल) फ्लेक्स ओलेड हॉरीजन डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.4:9 है। हुवावे मेट 30 प्रो में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है।
हुवावे मेट 30 प्रो में सुपरसेंसिंग क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। एफ/ 1.6 अपर्चर के साथ। 40 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 2.4 है। चौथा 3डी डेप्थ सेंसिंग सेंसर है। यह कैमरा सेटअप प्रो बोकेह को सपोर्ट करता है।
हुवावे मेट 30 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 40 वॉट की सुपरचार्ज चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।