Huawei Mate 30 Series Launch Date: हुवावे मेट 30 सीरीज़ से संबंधित कई लीक सामने आ चुके हैं लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया है। Huawei ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेट 30 सीरीज़ से पर्दा 19 सितंबर को म्युनिक में आयोजित इवेंट के दौरान उठाया जाएगा। कुछ समय पहले लीक से इस बात का पता चला था कि कंपनी इवेंट के दौरान Huawei Mate 30, Huawei Mate 30 Pro, और Huawei Mate 30 Lite तीन नए फोन लॉन्च कर सकती है।
हुवावे मोबाइल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक
वीडियो को साझा किया गया है, जिससे इस बात का पता चला है कि
हुवावे मेट 30 सीरीज़ से 19 सितंबर को पर्दा उठेगा। हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे के साथ कुछ कैमरा अपग्रेड की झलक भी देखने को मिल सकती है।
Huawei Mate 30 Pro की कथित प्रमोशनल इमेज से इस बात का संकेत मिला था कि फोन में किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हुवावे मेट 30 प्रो में नए Sony IMX600 सीरीज़ के कैमरा सेंसर शामिल हो सकते हैं। Huawei Mate 30 और मेट 30 प्रो दोनों ही फोन को टीना और ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। हुवावे मेट 30 प्रो में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, इसका अपर्चर एफ/ 1.6 - एफ/ 1.4 हो सकता है। 40 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा, 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ सिने लेंस सपोर्ट और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है जो 5X ज़ूम क्षमता के साथ उतारा जा सकता है।
लीक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) के अनुसार, हुवावे मेट 30 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले और चौड़ा नॉच हो सकता है जिसमें 3डी फेस अनलॉक सेंसर को जगह मिल सकती है। फोन में
90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ओलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर हुवावे मेट 30 में फ्लैट पैनल हो सकता है। हुवावे मेट 30 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बजाय एयरग्लास का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सुपरसेंसिंग कैमरा फीचर भी दिया जा सकता है।
केस रेंडर के अनुसार, हुवावे मेट 30 के पिछले हिस्से में सर्कुलर मॉड्यूल में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। Huawei Mate 30 Lite को भी टीना सर्टिफिकेशन मिल चुका है और फोन की वास्तविक तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। पता चला है कि यह फोन भी चार रियर कैमरों के साथ उतारा जा सकता है और इस हैंडसेट को कुछ मार्केट में होल-पंच डिस्प्ले के साथ Huawei Nova 5i Pro नाम से उतारा जा सकता है।