चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन Pura X को लॉन्च किया है। चीन में लाए गए इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.3 इंच का इनर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3.5 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन है। Pura X में 16 GB तक RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है।
Pura X का प्राइस
इस
स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,499 (लगभग 89,300 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 7,999 (लगभग 95,600 रुपये) का है। इसके लिए चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को White, Grey, Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Huawei ने इस स्मार्टफोन का कलेक्टर्स एडिशन भी पेश किया है। इसमें बैक कवर पर तीन रंगों का डिजाइन और सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मिलता है। Pura X के कलेक्टर्स एडिशन के 16 GB + 512 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 8,999 (लगभग 1,07,400 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 9,999 (लगभग 1,19,100 रुपये) का है।
Pura X के स्पेसिफिकेशंस
यह फोल्डेबल स्मार्टफोन HarmonyOS 5.0.1 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच की OLED LTPO 2.0 इंटरनल स्क्रीन (1,320 x 2,120 पिक्सल्स) और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Huawei ने इसके
प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन में 3.5 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले ( 980 × 980 पिक्सल्स) 120 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी दोनों स्क्रीन में 1,440 Hz की हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300 Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके इंटरनल स्क्रीन पर 10.7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, NFC, NavIC, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सेंसर्स के तौर पर एंबिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, जेस्चर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिे गए हैं। इस स्मार्टफोन की 4,720 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड और 40 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।