एचटीसी ने पिछले हफ्ते एक टीज़र जारी कर आने वाले स्मार्टफोन एचटीसी यू के लॉन्च की तारीख की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने एचटीसी यू का एक नया टीज़र जारी कर दिया है। एचटीसी यू स्मार्टफोन को
16 मई को ताइवान में लॉन्च किया जाएगा। एचटीसी यू की लीक तस्वीरों से एक ग्लास रियर और फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के आईपी57 सर्टिफिकेशन के साथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक ना होने की ख़बरें हैं। इससे पहले एचटीसी यू के एचटीसी यू 11 नाम से होने का खुलासा हुआ था।
कंपनी ने गुरुवार को एचटीसी यू का एक नया
वीडियो टीज़र जारी किया। एचटीसी यू में कुछ नए टच-सेंसिटिव एज होंगे जिससे यह जेस्चर के जरिए एक्शन को परफॉर्म करेगा। एचटीसी के नए टीज़र में डॉग टॉयज़, बर्गर बन, फल, जैसी निचोड़ी (स्क्वीज़) की जा सकने वाली चीजों को दिखाया गया है। वीडियो के बीच में एक स्मार्टफोन को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो में दिख रहा डिवाइस ब्लू कलर का है। कंपनी इससे पहले एचटीसी यू अल्ट्रा को भी इसी कलर डिवाइस में पेश कर चुकी है। इस वीडियो के आखिर में 'स्क्वीज़ द ब्रिलियंट यू' टैगलाइन है और इससे पहले जारी टीज़र में भी इसका ज़िक्र किया गया था।
इससे पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एचटीसी यू को व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एज सेंसर के बारे में हमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एचटीसी यू से फटाफट ऐप खोले जा सकते हैं। इसके अलावा स्वाइप कर और मेटल एज को स्क्वीज़ या टैप कर कई फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं। पिछले टीज़र और लीक के आधार पर, सेंसर को हैंडसेट के निचले हिस्से पर (जहां से फोन को सामान्य तौर पर पकड़ा जाता है) दिया जा सकता है।
हाल ही में आईं ख़बरों के मुताबिक, डुअल-सिम एचटीसी यू एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा। इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगा। इसके अलावा लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि एचटीसी यू एक पतला डिवाइस होगा।
एचटीसी यू में रियर पर 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल आईएमएक्स451 सेंसर होने का पता चला है। उम्मीद है कि यह एक सेल्फी स्मार्टफोन होगा। इसके अतिरिक्त, एचटीसी यू में रैम के आधार पर 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। लेटेस्ट लीक से फोन में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3000 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी सामने आई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर होने का
पता चला है।