एचटीसी आमतौर पर हर साल पहली तिमाही में अपने फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन को पेश करती है। लेकिन इस साल क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट में देरी की वजह से एचटीसी को भी अपने फ्लैगशिप डिवाइस एचटीसी यू में देरी करनी पड़ी। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप में कंपनी के ही चिपसेट दिए हैं जबकि एचटीसी और शाओमी जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने में देरी हुई।
पिछले महीने एचटीसी यू 'ओसियन' की पहली तस्वीर लीक हुई थी। इसके बाद एचटीसी ने कथित एचटीसी यू 11 का पहला टीज़र पिछले हफ्ते जारी किया। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि यह फोन 16 मई को
आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसी हफ्ते
गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ। अब आने वाले डिवाइस का रिटेल बॉक्स लीक हुआ है। मायस्मार्टपीस द्वारा
लीक किए गए इस रिटेल बॉक्स से डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एचटीसी यू में 5.5 इंच सुपर एलसीडी क्वाडएचडी (1440 x 2560 पिक्सल) स्क्रीन होगा जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आएगा। इस फोन में क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू दिया जाएगा। डिवाइस को 4 जीबी या 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 या 128 जीबी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा जिसके ऊपर एचटीसी सेंस यूआई और एज सेंस स्किन होगी। कैमरे की बात करें तो आने वाले एचटीसी यू उर्फ एचटीसी यू 11 में अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल 3 कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.0 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4जी एलटीई, जीपीस, ग्लोनास, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट होगा। प्रोटेक्शन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा य वाटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी-57 सर्टिफिकेट के साथ आएगा। फोन में एचटीसी बूमसाउंड, एचटीसी यूसोनिक, हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो व 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग होगी। बैटरी 3000 एमएएच की होगी जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें