एचटीसी मंगलवार को आयोजित होने वाले एक इवेंट में एचटीसी यू 11 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लेकिन लगता है कि कंपनी इस फोन के ख़ास फ़ीचर को लेकर बेहद उत्साहित है और गुरुवार को एचटीसी ने आने वाले फोन का आधिकारिक टीज़र जारी किया। अपने टीज़र में, कंपनी का कहना है कि एचटीसी यू 11 में '360 रियल-लाइफ रिकॉर्डिंग' क्षमता के साथ आएगा। यह फ़ीचर थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि एचटीसी का कहना है कि फोन से 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। जबकि पिछली लीक से संकेत मिले हैं कि एचटीसी यू 11 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
एचटीसी यूएसए द्वारा एक
ट्वीट में जिस तरह के शब्दों क इस्तेमाल किया गया है, उससे स्पष्ट नहीं है कि फोन में वाकई 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता होगी या फिर इसे किसी और संदर्भ में इस्तेमाल किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि एचटीसी यू 11 में वाइड-एंगल लेंस के साथ फ्रंट और रियर कैमरा दिया जाए, जिससे फोन 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर सके। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। सटीक जानकारी के लिए कंपनी द्वारा मंगलवार को किए जाने वाले लॉन्च तक इंतज़ार करना होगा।
ताजा लीक से पता चलता है कि एचटीसी यू 11 'स्क्वीज़ेबल स्मार्टफोन' एक नए 'एज सेंस' जेस्चर-रिकग्ननाइज़िंग फ़ीचर के साथ आएगा। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र डिवाइस को किनारों से स्क्वीज़ करके ही कई फंक्शन परफॉर्म कर पाएंगे। कंपनी ने पहले जारी किए गए टीज़र में इस बात की पुष्टि की है।
एचटीसी यू11 के लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने का खुलासा हुआ है। इसमें 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम होगा। फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें, एचटीसी यू 11 में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होगा।
लीक हुए सभी नए स्पेसिफिकेशन भी पिछली लीक से मिलते हैं। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाला एक और वेरिएंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एचटीसी यू 11 में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी हो सकती है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो, फोन में 4जी एलटीई (कुछ बाज़ारों में डुअल सिम), डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे फ़ीचर हो सकते हैं।
फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने और आईपी57 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस होने की उम्मीद है। बात करें फ़ीचर की तो, एचटीसी यू 11 में एचटीसी बूमसाउंड, हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो, एचटीसी यूसोनिक (एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन) और 3डी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी जा सकती है।