अगर आपने मीयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Xiaomi स्मार्टफोन खरीदा है तो संभावना है कि आपका सामना सॉफ्टवेयर के कई हिस्सों में परेशान करने वाले विज्ञापनों से हो रहा होगा। चाहे सिक्योरिटी ऐप हो, या होम स्क्रीन पर विजेट। मीयूआई की कोशिश हर जगह विज्ञापन परोसने की रहती है। अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो इन विज्ञापनों से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। हम भी शाओमी फोन पर दिखने वाले विज्ञापनों से इतने परेशान हो गए कि सबको हटाने का फैसला कर लिया। इस लेख में हम आपको Xiaomi स्मार्टफोन से MIUI द्वारा दिए जा रहे ऐसे ही सारे विज्ञापनों को हटाने के बारे में बताएंगे। हमने इसकी टेस्टिंग MIUI 9.6 पर चल रहे Xiaomi Redmi 6 Pro पर की है। हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि यह तरीका मीयूआई 9 पर चलने वाले सभी शाओमी स्मार्टफोन के साथ काम करेगा।
Xiaomi के MIUI से सिस्टम एड्स हटाने का तरीकाअगर आप अपने मी अकाउंट के ज़रिए लॉगइन है तो पूरे सिस्टम से विज्ञापन का एक तरीका यह भी है। ये विज्ञापन आपको पहले से इंस्टॉल चुनिंदा ऐप्स में नज़र आएंगे। आपका इनसे सामना डिफॉल्ट होम स्क्रीन पर बायीं तरफ स्वाइप करने पर विजेट्स वाले पेज पर भी हो सकता है। आप यह करें...
1. Settings में जाएं, फिर Additional settings में और अब Authorization & revocation में।
2. इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और msa को डिसेबल करें।
3. अब पॉप-अप में Revoke पर टैप करें।
4. पहली बार करने पर आपको एक एरर मैसेज मिलेगा। इसमें लिखा होगा, “Couldn’t revoke authorization”। अब आप दूसरे और तीसरे स्टेप को एक बार फिर दोहराएं। इसके बाद रीवोक किए जाने का मैसेज आएगा।
पर्सनलाइज़्ड एड रेकमेंडेशन को डिसेबल के लिए एक काम और करना ज़रूरी है। अगर यह विज्ञापन डिसेबल भी नहीं करता है, तो यह पूरे सिस्टम में विज्ञापन के लिए डेटा को ट्रैक करना बंद कर देता है। इन स्टेप्स को फॉलो करें...
1. Settings को खोलें, फिर Additional settings में जाएं।
2. नीचे स्क्रॉल करें, फिर Ad services पर टैप करें।
3. इसके बाद Personalized ad recommendation को डिसेबल कर दें।
इस तरह से आप सिस्टम स्तर वाले विज्ञापन और ट्रैकिंग से छुटकारा पा लेंगे। हालांकि, Mi Browser जैसे शाओमी के कई अन्य ऐप अब भी विज्ञापन दिखाते हैं। आप इस तरह से हर ऐप में अलग-अलग जाकर विज्ञापन डिसेबल कर पाएंगे।
Xiaomi के Mi Browser से विज्ञापन हटाने का तरीकामी ब्राउज़र स्टार्ट पेज पर कई विज्ञापन दिखाता है। आप इनसे नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करके कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं:
1. Mi Browser को खोलें।
2. बॉटम में दायीं तरफ दिख रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. अब Settings पर टैप करें।
4. नोटिफिकेशन्स पर टैप करें। इसे टर्न ऑफ कर दें।
5. अब पिछले पेज पर जाएं। अब Privacy & security पर टैप करें।
6. अब Recommended for you को डिसेबल कर दें।
7. अब पिछले पेज पर जाएं, अब Advanced पर टैप करें।
8. अब Top sites order पर टैप करें, फिर Receive recommendations को डिसेबल कर दें।
9. फिर पिछले पेज पर जाएं और Set start page पर टैप करें।
10. अब Custom का चयन करें।
11. यहां अपनी पसंद की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें, जैसे
https://www.gadgets360.com/hindi । अब ओके पर टैप करें।
इस पेंचीदा तरीके को अपनाकर आप मी ब्राउज़र में स्पैम नोटिफिकेशन्स से छुटकारा तो पाएंगे ही, साथ में मी ब्राउज़र के डिफॉल्ट होम पेज से छुटकारा मिल जाएगा। इस डिफॉल्ट पेज पर भी कई विज्ञापन होते हैं, जिनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। अब आप अगली बार जब भी मी ब्राउज़र को खोलेंगे, आपका नया डिफॉल्ट पेज लोड होगा।
MIUI Security से विज्ञापन हटाने का तरीकामीयूआई सिक्योरिटी ऐप से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:
1. मीयूआई सिक्योरिटी ऐप को खोलें।
2. इसके बाद दायीं तरफ टॉप में दिख रहे Settings आइकन पर टैप करें।
3. नीचे तरफ को स्क्रॉल करें। अब Receive recommendations को डिसेबल कर दें।
Cleaner से विज्ञापन हटाने का तरीकामीयूआई में क्लिनर ऐप पहले से इंस्टॉल होता है। आप इससे विज्ञापन ऐसे हटा सकते हैं:
1. MIUI Security ऐप को खोलें।
2. टॉप में दायीं तरफ Settings आइकन पर क्लिक करें।
3. अब Cleaner पर टैप करें।
4. अब नीचे स्क्रॉल करें और Receive recommendations को डिसेबल कर दें।
MIUI Downloads ऐप में विज्ञापन डिसेबल करने का तरीकामीयूआई में डाउनलोड्स ऐप भी विज्ञापन दिखाता है। आप इससे ऐसे छुटकारा पा सकते हैं:
1. मीयआई के डाउनलोड्स ऐप को ओपन करें।
2. टॉप में दायीं तरफ दिख रहे हैं वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4.Show recommended content को डिसेबल कर दें।
5. इसके बाद एक पॉप अप सामने आएगा जिसमें लिखा होगा, ऐसा करने पर आप रेकमेंडेड सोर्स को व्यू नहीं कर पाएंगे। यहां पर ओके को टैप करें, क्योंकि कोई भी इन विज्ञापन को नहीं देखना चाहता।
Mi Music ऐप से विज्ञापन हटाने का तरीकाविज्ञापन की बरसात मी म्यूजिक ऐप में भी होती है। आप ऐसे इनसे छुटकारा पा सकते हैं:
1. Mi Music ऐप को खोलें।
2. इसके बाद टॉप में बायीं तरफ नज़र आ रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4. Advanced settings पर टैप करें।
5. Receive recommendations को डिसेबल करे दें।
Mi Video ऐप में विज्ञापन डिसेबल करने का तरीका1. मी वीडियो ऐप को खोलें।
2. इसके बाद टॉप में बायीं तरफ नज़र आ रहे तीन वर्टिकल लाइन्स पर टैप करें।
3. Settings पर टैप करें।
4. Online recommendation को टर्न ऑफ कर दें।
5. पुश मैसेज को टर्न ऑफ कर दें। इस तरह ऐप में नोटिफिकेशन्स के साथ रेकमेंडेड वीडियो डिसेबल मिल जाएगा।
MIUI फोल्डर से प्रमोटेड ऐप हटाने का तरीकाकई ऐप फोल्डर में प्रोमेटेड ऐप मौज़ूद हैं जिन्हें डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाता है। आप नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करके इससे छुटकारा पा सकते हैं:
1. शाओमी स्मार्टफोन में किसी भी ऐप फोल्डर को खोलें।
2. फोल्डर के नाम पर टैप करें।
3. Promoted apps को डिसेबल कर दें।