Honor V40 सीरीज़ के स्मार्टफोन को दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है, वहीं कथित लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर लीक कर दिए गए हैं। टिप्सटर ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक की है। टिप्सटर के अनुसार, हॉनर वी40 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे, वो होंगे- V40 Pro औ V40 Pro+। इस फोन में घुमावदार डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि कैप्सूल आकार के कटआउट में स्थित होंगे।
Honor V40 series launch
Teme टिप्सटर के
ट्वीट के अनुसार, Honor V40 सीरीज़ दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। इससे पहले एक अलग टिप्सटर ने
दावा किया था कि इस सीरीज़ के स्मार्टफोन को नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Honor V30 और Honor V30 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर महीने में ही लॉन्च किया गया था, इस कारण अकटले लगाई जा रही है कि कंपनी हॉनर वी40 सीरीज़ लॉन्च के लिए भी इसी टाइमलाइन को फॉलो करेगी। फिलहाल, इस संबंध में कंपनी द्वारा किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Honor V40 series specifications (rumoured)
ट्विटर पर हॉनर वी40 सीरीज़ के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी साझा की गई है। इस पोस्ट के मुताबिक इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे वो हैं वी40 प्रो और वी40 प्रो प्लस। टिप्सटर के अनुसार, यह दोनों ही फोन 6.72 इंच फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले व 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। जहां हॉनर वी40 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं हॉनर वी40 प्रो प्लस फोन हुवावे किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी की बात करें, तो हॉनर 40 सीरीज़ के फोन 50 मेगापिक्सल Sony IMX700 RYYB के प्राइमरी कैमरे से लैस होंगे। फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ है कि फोन के रियर पैनल पर कुल मिलाकर कितने कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि, सेल्फी के लिए बताया जा रहा है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि स्क्रीन पर कैप्सूल आकार के कटआउट में स्थित होंगे।
चार्जिंग डिपार्टमेंट के लिहाज़ से हॉनर वी40 सीरीज़ 65 वॉट सुपरचार्ज चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी और इसके आपको 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। पुरानी
रिपोर्ट में भी 66 वॉट चार्जिंग सपोर्ट का उल्लेख किया गया था।