पिछले वर्ष पेश की गई कंपनी की स्मार्टफोन सीरीज में Magic 7 और Magic 7 Pro शामिल थे। इस वर्ष की शुरुआत में Honor ने Magic 7 Lite को यूरोपियन मार्केट में पेश किया था
इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की Magic 8 सीरीज जल्द लॉन्च की जा सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन में पेश की गई कंपनी की Magic 7 सीरीज की जगह लेगी। हालांकि, कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन सीरीज की पुष्टि नहीं की है।
Fixed Focus Digital की एक पोस्ट के अनुसार, Honor Magic 8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल - Honor Magic 8, Magic 8 Pro, Magic 8 Mini और Magic 8 Max शामिल हो सकते हैं। पिछले वर्ष पेश की गई कंपनी की स्मार्टफोन सीरीज में Magic 7 और Magic 7 Pro शामिल थे। इस वर्ष की शुरुआत में Honor ने Magic 7 Lite को यूरोपियन मार्केट में पेश किया था।
Honor Magic 7 में 6.78 इंच डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ था। इस सीरीज के Magic 7 Pro में 6.8 इंच फुल HD+ LTPO OLED स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Magic 8 और Magic 8 Pro को पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट्स पेश हो सकते हैं। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Honor की Magic 7 सीरीज की तुलना में आगामी स्मार्टफोन सीरीज में दो नए कलर्स के विकल्प हो सकते हैं। Honor Magic 8 सीरीज को व्हाइट, टाइटेनियम गोल्ड, स्यान और ब्लैक कलर्स में लाया जा सकता है। Honor Magic 7 को Moon Shadow Grey, Snow White, Sky Blue और Velvet Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Honor Magic 7 Pro को Morning Glow Gold, Moon Shadow Grey, Snow White, Sky Blue और Velvet Black कलर्स में हैं।
आगामी स्मार्टफोन्स में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इनकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में 6.3 इंच, 6.58 इंच, 6.7 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले हो सकते हैं। इस सीरीज के Honor Magic 8 Ultra में 6.9 इंच डबल लेयर OLED स्क्रीन, एक टेलीफोटो कैमरा, टाइटेनियम अलॉय का मिडल फ्रेम और सेरेमिक टेक्सचर वाला रियर पैनल मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।