Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने Honor ने अपने Honor 8C को चीनी मार्केट में तो लॉन्च कर दिया है। अब इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। देखा जाए तो Honor 7C का अपग्रेड वर्जन है हॉनर 8सी, जिसे करीब 6 महीने पहले यानी मार्च 2018 में ही भारतीय मार्केट में उतारा गया था। Honor 8C की खासियतों की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एआई कैमरे, डिस्प्ले नॉच और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
चीनी मार्केट में रैम और स्टोरेज पर आधारित Honor 8C के दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। भारत में भी दोनों वेरिएंट को लॉन्च होने की उम्मीद है। 29 नवंबर को लॉन्च किए जाने वाले हॉनर 8सी के साथ गैजेट्स 360 ने कुछ समय बिताया है। पहली नज़र में हमें यह स्मार्टफोन कैसा लगा? आइए जानते हैं...
Honor 8C डिज़ाइन और फीचर
Honor 8C में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। नॉच को काफी छोटा बनाया गया है। नॉच के आसपास का एरिया समय, बैटरी लेवल और अन्य स्टेटस आइकन को दर्शाएगा। फोन के डिस्प्ले में पर्याप्त ब्राइटनेस और इसके व्यूइंग एंगल भी काफी अच्छे हैं। एचडी+ रिजॉल्यूशन होने की वजह से टेक्स्ट और तस्वीरें ज्यादा शार्प नहीं दिखती। यूजर चाहें तो ऑन-स्क्रीन बटन या फिर ईएमयूआई जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Honor 8C की बॉडी प्लास्टिक से बनी है।
फोन की लंबाई-चौड़ाई ज्यादा होने की वजह से इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में आपको असुविधा हो सकती है। स्मार्टफोन मजबूत तो लग रहा है लेकिन 10,000 से 15,000 रुपये के बजट में आने वाले अन्य स्मार्टफोन की तुलना में Honor ब्रांड का यह हैंडसेट प्रीमियम लुक नहीं देता। ग्लॉसी प्लास्टिक बैक पैनल पर उंगलियों के निशान काफी आसानी से पड़ जाते हैं और चिकनाहट होने की वजह से फोन हाथ से स्लिप हो सकता है।
Honor 7C का अपग्रेड है Honor 8C
अन्य हॉनर स्मार्टफोन की तरह
Honor 8C के बैक पैनल पर भी कलर ग्रेडिएंट का इस्तेमाल हुआ है। हमारे पास मौजूद रिव्यू यूनिट के बैक पैनल पर ब्लैक और ब्लू ग्रेडिएंट दिखाई दे रहा है। फोन के बायीं तरफ सिम ट्रे दी गई है, यूजर दो नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट लगा सकते हैं। दाहिनी तरफ लॉक/पावर और वॉल्यूम बटन है। फोन के निचले हिस्से पर लाउडस्पीकर और प्राइमरी माइक्रोफोन तो वहीं सेकंडरी माइक्रोफोन और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को ऊपरी हिस्से में जगह मिली है।
फोन में यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल हुआ है। फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनिशन तेज गति और सही ढंग से काम करते हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स सेटिंग्स को कम करने के बाद Asphalt 9 और PUBG को आसानी से खेला जा सकता है। परफॉर्मेंस के बार में विस्तार से जानकारी के लिए फुल रिव्यू का इंतजार करें।
डुअल-सिम हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। ईएमयूआई तेज है लेकिन Honor ब्रांड के इस फोन में कई ब्लोटवेयर हैं। Facebook, Messenger, Netflix और Camera 360 के साथ फर्स्ट-पार्टी ऐप्लिकेशन जैसे कि HiCare, Huawei Health, थीम, हॉनर स्टोर और हॉनर क्लब जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।
Honor 8C कैमरे
अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। अर्पचर एफ/1.8 वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में एआर स्टीकर्स सपोर्ट भी मौजूद है और यह सही ढंग से काम करते हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती है 4000 एमएएच की बैटरी।
उम्मीद है कि हॉनर 8सी का दाम
Honor 8X (
रिव्यू) से कम होगा। बता दें कि भारत में हॉनर 8एक्स की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। भारतीय बाजार में Honor 8C का मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1,
Nokia 5.1 Plus (
रिव्यू) और
Realme 1 (
रिव्यू) से होगा। भारत में Honor 8C के आधिकारिक लॉन्च के बाद हम आप लोगों को डिजाइन, डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कैमरा की विस्तार से जानकारी फुल रिव्यू में देंगे।