कंपनी ने हॉनर 10 लाइट की कीमत ऐसे सेगमेंट में रखी है, जहां मार्केट में पहले से ही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। क्या Honor 10 Lite सबसे लोकप्रिय बनकर उभरेगा? आइए रिव्यू के ज़रिए जानते हैं...
Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये से शुरू
![]()
![]()
![]()
Honor 10 Lite के कैमरा सैंपल फुल-साइज़ में देखने के लिए टैप करें
आम फोटो और वीडियो मोड के अलावा अपर्चर, नाइट, पोर्ट्रेट, पनोरमा, प्रो और टाइम-लैप्स जैसे मोड मिलेंगे। एचडीआर एक अलग मोड के तौर पर मिलता है, ना कि क्विक टॉगल के साथ। Huawei Mate 20 Pro का हिस्सा रहा HiVision फीचर भी उपलब्ध है। लेकिन इसके फीचर सीमित हैं।
Honor 10 Lite तेज़ी से फोकस करता है और सीन की पहचान भी सही करता है। एआई मोड इनेबल होने पर स्मार्टफोन सही डिटेक्शन करता है। इस मोड में आउटपुट बहुत ज्यादा सेचुरेटेड आए। फोन के डिस्प्ले पर आसमान ज़्यादा नीले और घास ज़्यादा हरी दिखती हैं, लेकिन ये आर्टिफिशियल लगते हैं।
बिना एआई ली गईं तस्वीरें कुछ मौकों पर बेहतर आईं, खासकर मैक्रोज़ शॉट में। लैंडस्केप शॉट में Honor 10 Lite दूर के ऑब्जेक्ट के डिटेल कैपचर करने में सफल नहीं रहा। बिना एआई मोड के मैक्रोज़ शॉट एआई मोड के साथ वाले शॉट की तुलना में बेहतर आए। हॉनर 10 लाइट ने सब्जेक्ट और बैकग्राउंड में ठीक-ठाक सेपरेशन किया।
हॉनर 10 लाइट ने पोर्ट्रेट मोड में बढ़िया आउटपुट नहीं दिया। एज डिटेक्शन सटीक नहीं था। कुछ मौकों पर तो फोन ने बैकग्राउंड को पूरी तरह से ब्लर भी नहीं किया। कम रोशनी में परफॉर्मेंस औसत से भी कमज़ोर थी। अगर एआई इनेबल है, तो फोन का नाइट मोड अपने आप एक्टिव हो जाता है जिससे शटर लंबे वक्त तक खुला रहता है। इस कारण से अगर शॉट लेने के दौरान सब्जेक्ट मूव करता है तो शॉट ब्लरी आते हैं। रात में ली गई तस्वीरों में नॉयज नहीं थी, लेकिन आउटपुट ग्रेनी आए और इनमें डिटेल की भी कमी थी।
सेल्फी कैमरे में ब्यूटिफिकेशन मोड पहले से एक्टिव रहता है जिससे तस्वीरें स्मूथ आती हैं। आप चाहें तो इसे स्विच ऑफ कर सकते हैं या फिर ब्यूटिफिकेशन का स्तर तय कर सकते हैं। इसमें बोकेह मोड भी है जिससे आप बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं।
आप प्राइमरी और सेल्फी कैमरे से सर्वाधिक 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। आपके पास रियर कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प है। लेकिन इमेज स्टेबलाइज़ेशन नहीं होने के कारण आउटपुट शेकी आता है।
हमारा फैसला
Honor 10 Lite, 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में हॉनर की एक और दावेदारी है। अलग पहचान की बात करें तो 10 Lite ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। यह ड्यूड्रॉप नॉच और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई के साथ आने वाला Honor का पहला फोन है।
किरिन 710 बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर है जो इस सेगमेंट के लोकप्रिय स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को मजबूत चुनौती देता है। लेकिन कैमरे के मामले में Honor 10 Lite की दावेदारी थोड़ी कमज़ोर हो जाती है। इस फोन को Asus ZenFone Max Pro M2 (रिव्यू), Realme U1 (रिव्यू) और Xiaomi Mi A2 (रिव्यू) से मज़बूत चुनौती मिलेगी। 13,999 रुपये में मिलने वाले इसके 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट पर गौर किया जा सकता है, लेकिन 17,999 रुपये वाले 6 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट में वो अपील नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
अब WhatsApp पर फ्री मिलेगी कानूनी सलाह, नहीं काटने होंगे वकीलों के चक्कर, न्याय सेतू चैटबॉट हुआ शुरू
2026 का बंपर धमाका, Vivo का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा जबरदस्त सस्ता, देखें डील
ViewSonic के 2026 में 500 करोड़ रुपये के रेवन्यू टारगेट में होगी LED वीडियो वॉल्स की बड़ी हिस्सेदारी
Honor Power 2 में होगी 10,080 mAh की बैटरी, 3 कलर के ऑप्शन