तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाले Honor 20i की कीमत 14,999 रुपये है। क्या हॉनर का यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro को मजबूत चुनौती देता है? आइए जानते हैं...
Honor 20i की कीमत है 14,999 रुपये
![]()
![]()
![]()
Honor 20i के कैमरा सैंपल फुल-साइज़ में देखने के लिए टैप करें
दिन की रोशनी में फोन थोड़ा ज़्यादा सेचुरेटेड तस्वीरें लेता है। फोन पर ये तस्वीरें अच्छी लगती हैं। लेकिन बड़ी स्क्रीन पर डिटेल और शार्पनेस की कमी साफ झलकती है। एआई मोड इनेबल करने पर डायनमिक रेंज को मदद मिलती है और कलर्स भी बूस्ट होते हैं।
ज़्यादा रोशनी में फोन का डायनमिक रेंज पिछड़ता है। इसने अकसर ही सॉफ्ट और वाश्ड आउट कलर्स कैपचर किया। एंबियंट लाइट बेहतर होने पर कैमरे ने ठीक-ठाक शार्पनेस और डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ तस्वीरें कैपचर की।
कैमरा ऐप में पोर्ट्रेट मोड ने फोकस किए गए ऑब्जेक्ट को हाइलाइट करने का अच्छा काम किया। एज डिटेक्शन भी बढ़िया था। लेकिन बैकग्राउंड ब्लर अकसर ही अनइवन था। अच्छी बात है कि हमारा सामना फोकस लॉक की समस्या से नहीं हुआ।
32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्राइट सेल्फी कैपचर करता है। इनमें डिटेल की कोई कमी नहीं रहती। हालांकि, इंडोर कैमरा इस्तेमाल करने पर Honor 20i व्हाइटनिंग का काम करता है और यह बैकग्राउंड एलिमेंट्स को थोड़ा डल कर देता है। पोर्ट्रेट सेल्फी में एज डिटेक्शन सही नहीं था।
आपको पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स, एआर लेंसेज़, लाइव फिल्टर्स और बैकग्राउंड फिल्टर्स जैसे फीचर मिलेंगे। वाइड फ्रेम कैपचर करने के लिए वाइड-एंगल सेंसर अच्छा काम करता है।
फोन में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड है। लेकिन यह बहुत प्रभावशाली नतीजे नहीं देता। Honor 20i का नाइट मोड लो-लाइट परिस्थितियों में कलर्स को निखार कर लाता है। ऑबजेक्ट्स के एज को इनहांस करता है। लेकिन जो तस्वीरें कैपचर होती हैं उनमें बहुत ज़्यादा नॉयज और ग्रेनी टेक्सचर देखने को मिलती है। नाइट मोड सेल्फी कैमरे के साथ काम नहीं करता।
![]()
नॉर्मल मोड (टॉप) और वाइड-एंगल मोड (बॉटम) फुल साइज़ तस्वीरें देखने के लिए टैप करें
अपर्चर मोड में यूज़र डेप्थ सेंसर की मदद से प्वाइंट ऑफ फोकस को बदल सकते हैं। इसके अलावा ब्लर इफेक्ट को एडजस्ट किया जा सकता है।
Honor 20i से आप 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। जहां तक क्वालिटी का सवाल है तो कैमरा फोकस लॉक करने में स्ट्रगल करता है। लेकिन स्टेबलाइज़ेशन नहीं होने के कारण वीडियो जर्क के साथ कैपचर होते हैं।
बैटरी लाइफ की बात करें तो Honor 20i की 3,400 एमएएच की बैटरी ने जैसे-तैसे पूरे दिन साथ दिया। इस दौरान हमने फोन को सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़िंग, करीब दो घंटे वायरलेस हेडफोन्स पर गाने सुनने, कभी-कभार फोन कॉल और 45 मिनट की गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया। कई बार तो ज़्यादा गेम खेलने पर फोन की बैटरी दिन भर भी नहीं चल पाई।
हमारे वीडियो लूप टेस्ट में हॉनर 20आई ने 15 घंटे 11 मिनट तक साथ दिया। रिटेल बॉक्स में दिया गया चार्जर बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे लेता है। पावर सेविंग और अल्ट्रा सेविंग मोड बैटरी खपत कम करने में पूरी तरह से कारगर हैं।
हमारा फैसला
हॉनर 20आई एक सक्षम हैंडसेट प्रतीत होता है, लेकिन कई बार यह अपने से सस्ते फोन जितना भी सक्षम नहीं लगता है। परफॉर्मेंस की बात हो तो दैनिक इस्तेमाल में फोन को कोई दिक्कत नहीं होती। गेमिंग भी निराश नहीं करता। ईएमयूआई कई फीचर्स से लैस है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Honor 20i ने मिले-जुले नतीजे दिए। यूज़र्स को इस्तेमाल करने के लिए कई फीचर्स हैं। लेकिन परफॉर्मेंस में यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से थोड़ा कमज़ोर है, खासकर नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड में।
कम कीमत में Redmi Note 7 Pro (रिव्यू) और Realme 3 Pro (रिव्यू) ज़्यादा फायदे का सौदा हैं। ये बेहतर बिल्ड क्वालिटी, अच्छे कैमरे और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। हाल ही में लॉन्च किया गया Vivo Z1 Pro भी एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 14,990 रुपये है।
आप Oppo K1 (रिव्यू) के बारे में भी विचार कर सकते हैं जो सक्षम हार्डवेयर और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ आता है। और इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 14,999 रुपये की कीमत में Honor 20i आज की तारीख में बेस्ट विकल्प नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Simple One Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 1.40 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
Motorola का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, दो कलर के हो सकते हैं ऑप्शन
Realme Buds Air 8 TWS ईयरफोन्स Rs 3,799 में लॉन्च, 58 घंटे की बैटरी के साथ Hi-Res ऑडियो!