आने वाले हॉनर 7एक्स स्मार्टफोन को चीनी टेलीकम्युनिकेशंस साइट टीना पर सर्टिफिकेशन के लिए देखा गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कई सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है। बता दें कि इस डिवाइस को चीन में 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है और हुवावे ने इनवाइट भी भेज दिए हैं। टीना लिस्टिंग से खुलासा होता है कि
हॉनर 7एक्स दो मॉडल नंबर BND-TL10 और BND-AL10 के साथ आएगा। जिससे स्मार्टफोन को वेरिएंट में लॉन्च किए जाने के संकेत मिलते हैं। हॉनर 7एक्स को बुधवार को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
टीना लिस्टिंग से हॉनर 7एक्स के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है। हॉनर 7एक्स में एक 5.9 इंच डिस्प्ले होगा जो 1080x2160 पिक्सल्स फुलएचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। स्क्रीन में 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। हाल ही में
भारत में लॉन्च हुए
हॉनर 9आई की तरह इस स्मार्टफोन में भी हुवावे किरिन 659 प्रोसेसर होने की ख़बरें हैं। फोन में 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज होगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर 6एक्स के अपग्रेड वेरिएंट हॉनर 7एक्स में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 16 मेगापिक्सल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर है। आगे की तरफ़ फोन में एक 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा जिसके ऊपर हुवावे की ईएमयूआई 5.1 स्किन होगी।
फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है और ऊपर व नीचे की तरफ़ एंटीना बैंड दिए गए हैं। रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 3240 एमएएच बैटरी हो सकती है। फोन को ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
हॉनर 7एक्स को गीकबेंच 4 पर भी देखा गया है जिससे हमें फोन की परफॉर्मेंस से जुड़े संकेत मिलते हैं। फोन की कीमत का खुलासा बुधवार को चीन में आयोजित होने वाले इवेंट में किया जाएगा।