Honor 200 सीरीज आई Amazon पर नजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च

Honor 200 Pro एक फ्लैगशिप मॉडल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है।

Honor 200 सीरीज आई Amazon पर नजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च

Photo Credit: Honor

Honor 200 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Honor 200 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है।
  • Honor 200 Pro में 6.8 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है।
  • Honor 200 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
विज्ञापन
Honor ने हाल ही में Honor 200 सीरीज को चीनी बाजार में पेश किया, जिसमें Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल है। अब ये स्मार्टफोन भारत में पेश होने वाले हैं। ऑफिशियल लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर नजर आए हैं, जिससे आगामी लॉन्च का पता चला है। यहां हम आपको Honor 200 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Honor 200 सीरीज हुई Amazon पर लाइव


चीनी ब्रांड ने इस हफ्ते की शुरुआत में Honor 200 और Honor 200 Pro को पेश किया। दोनों डिवाइस का लैंडिंग पेज Amazon इंडिया पर लाइव हो गया। इस माइक्रोसाइट में एक टीजर पोस्टर है जिसमें बताया गया है कि ये जल्द ही आ रहे हैं। हालांकि, कोई ऑफिशियल जानकारी या डिजाइन सामने नहीं आया था, लेकिन चीनी लॉन्च से इन आगामी डिवाइसेज के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है।


Honor 200 Specifications


Honor 200 में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ की 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। यह Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस है। इसमें एक बड़ी 5,200mAH की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।


Honor 200 Pro Specifications


दूसरी ओर Honor 200 Pro एक फ्लैगशिप मॉडल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मॉड्यूल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »