Honor 20 Lite को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। यह इशारा है कि फोन को चीन में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस बीच कंपनी के प्रेसिडेंट झाओ मिंग ने हॉनर 20 लाइट के लॉन्च का टीज़र ज़ारी किया है। टीना लिस्टिंग से एक बार फिर पता चला है कि हॉनर 20 लाइट में तीन रियर कैमरे, स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 256 जीबी तक स्टोरेज और 3,900 एमएएच की बैटरी होगी।
झाओ मिंग ने हुवावे के पॉलेन क्लब फोरम में दावा किया है कि
हॉनर 20 लाइट को चीन में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के इस अधिकारी ने फोन के किसी और फीचर के बारे में कुछ नहीं कहा है। जब एक यूज़र ने उनसे महिलाओं के लिए अच्छे कैमरे वाले किफायती फोन के बारे में पूछा तो उनका जवाब था कि हॉनर 20 लाइट जल्द ही चीन में लॉन्च होगा। उनके जवाब ने एक तरह से इशारा दे दिया है कि हॉनर 20 लाइट की कीमत बहुत ज़्यादा नहीं होगी। इस संबंध में
सबसे पहले जानकारी CNMO द्वारा दी गई।
याद रहे कि हॉनर 20 लाइट को
मई महीने में मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम में उतारा गया था। इसे अब चीन में लाया जा रहा है। फिलहाल, भारत को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
TENAA लिस्टिंग में इस्तेमाल की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें तीन रियर कैमरे, ग्लॉसी बैकपैनल और वाटरड्रॉप नॉच है। फोन को स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लिस्ट किया गया है, जबकि मलेशियाई वेरिेएंट में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। संभव है कि फोन का चीनी वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए वेरिएंट से थोड़ा अलग हो।
फोन को LRA-AL00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। बताया गया है कि इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
लिस्टिंग के मुताबिक, Honor 20 Lite के चीनी वेरिएंट में तीन रियर कैमरे होंगे और प्राइमरी सेंसरी 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया था। फोन को एंड्रॉयड पाई, 3,900 एमएएच बैटरी, 157.2x73.2x7.65 मिलीमीटर डाइमेंशन और 172.5 ग्राम वज़न के साथ लिस्ट किया गया है।