लंदन में आयोजित में एक इवेंट में Honor ब्रांड ने Honor 20 को लॉन्च किया। इसी इवेंट के दौरान Huawei के सब-ब्रांड Honor ने Honor 20 Lite को ग्लोबल मार्केट में भी उतार दिया। यह हैंडसेट पहले ही मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च हो चुका है। दोनों ही नए Honor फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के डिस्प्ले साथ आते हैं। हालांकि, Honor 20 में ऑल-व्यू डिस्प्ले है और यह होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। जबकि Honor 20 Lite में बेहद ही पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। Honor 20 और Honor 20 Lite के अलावा चीनी ब्रांड ने इवेंट में Honor 20 Pro को भी पेश किया जो इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है।
Honor 20, Honor 20 Lite की कीमत
हॉनर 20 का एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 499 यूरो (करीब 38,800 रुपये) है। फोन आइसलैंड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में आएगा।
वहीं,
Honor 20 Lite के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूनाइटेड किंगडम में 249 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 22,000 रुपये) रखी गई है। फोन मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और फैंटम रेड रंग में उपलब्ध होगा।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, हॉनर 20 लाइट को पहले ही
मलेशियाई मार्केट में उतारा जा चुका है।
Honor 20 और Honor 20 Lite की भारतीय कीमत व उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। कंपनी हॉनर 20 सीरीज़ को भारत में 11 जून को उतारेगी।
लंदन में आयोजित इवेंट में कंपनी ने हॉनर 20 लाइट और हॉनर 20 के साथ अपने प्रीमियम स्मार्टफोन
हॉनर 20 प्रो को भी
लॉन्च किया।
Honor 20, Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 20 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑल-व्यू स्क्रीन है। यह पंच-होल डिज़ाइन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 412 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, जीपीयू टर्बो 3.0 और 6 जीबी रैम है।
Honor ने हॉनर 20 में चार रियर कैमरे दिए हैं। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। कैमरा एआई इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। चौथा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है, एफ/ 2.4 मैक्रो लैंस के साथ।
सेल्फी के लिए Honor 20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ आता है। एआई कैमरा, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड और एआई कलर मोड भी इस फोन का हिस्सा हैं।
Honor 20 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में भी किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Honor 20 की बैटरी 3,750 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की सुपरचार्ज टेक को सपोर्ट करता है। इसके बारे में 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज देने का दावा है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.25x73.97x7.87 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम।
हॉनर 20 लाइट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करेगा हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। बैटरी 3,400 एमएएच की है। हॉनर 10 लाइट भी इन सारे स्पेसिफिकेशन से लैस है।
नए Honor फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Honor 20 Lite की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी 2.0, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।