चीनी कंपनी
हुवावे के हॉनर ब्रांड ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 से पर्दा उठा लिया। हॉनर के इस हैंडसेट को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। एआई 2.0 से लैस इस स्मार्टफोन में Huawei P20 के डिजाइन की झलक साफ नज़र आती है। यह फोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आएगा। स्मार्टफोन में हॉरिज़ॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में डिस्प्ले नॉच भी मौज़ूद है। जानकारी मिली है कि
Honor 10 को ग्लोबल मार्केट में 15 मई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Honor 10 की कीमत और उपलब्धता
हॉनर 10 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,599 चीनी युआन है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम 2,999 चीनी युआन है। हैंडसेट को ब्लैक, टील और ट्वाइलाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि ट्वाइलाइट ग्रेडिएंट कलर फिनिश को आखिरी बार
Huawei P20 और
P20 Pro में देखा गया था। इस फोन को आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Honor 10 स्पेसिफिकेशन
हॉनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Honor 10 पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यूज़र को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज में दो विकल्प हैं- 64 जीबी या 128 जीबी। बैटरी 3400 एमएएच की है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। हॉनर का दावा है कि फोन के साथ दिया गया चार्जर बैटरी को 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा।
Honor 10 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम।