Google का बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Notepad पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ। लेटेस्ट लीक में फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी हासिल हुई है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह होगी कि फोन लॉन्च के साथ इस स्मार्टफोन की कीमत अलग भी हो सकती है। खबरों की मानें, तो इस फोन में Oppo Find N जैसा फोल्डेबल डिज़ाइन मिल सकता है न कि Samsung Galaxy Z Fold 3 की तरह। इसके अलावा, यह फोन Google के Tensor प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ हाल ही में Pixel 6 डिवाइस को पेश किया गया था।
9to5Google की
रिपोर्ट में Google के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्लानिंग से जुड़े दो लोगों का हवाला देते हुए फोन की कीमत की जानकारी दी गई है। कहा जा रहा है कि गूगल के फोल्डेबल फोन का
नाम Pixel Notepad हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत अमेरिका में $1,399 (लगभग 1,04,500 रुपये) होगी। इसकी तुलना
Samsung Galaxy Z Fold 3 से करें, तो यह फोन अमेरिका में $1,799 (लगभग 1,34,300 रुपये) लॉन्च हुआ था।
Pixel 6 को $599 (लगभग 45,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जबकि
Pixel 6 Pro की कीमत $899 (लगभग 67,100 रुपये) से शुरू होती थी।
उपलब्धता की बात करें, तो कथित गूगल पिक्सल नोटपैड को लेकर दावा किया गया है कि यह फोन अमेरिका और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय लॉन्च में थोड़ा गैप होगा। कहा जा रहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन सीमित मार्केट्स में ही दस्तक देगा।
इससे पहले सामने आई 9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया था कि कथित गूगल पिक्सल नोटपैड फोल्डेबल फोन का डिज़ाइन
Oppo Find N फोन जैसा होगा न कि Samsung Galaxy Z Fold 3 की तरह। फोन को लेकर यह भी कहा गया है कि यह Google के Tensor प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे फिलहाल Pixel 6 डिवाइस लैस हैं।